×

लताजी ने ईशा देओल बेटी को भेजा ये गिफ्ट, जानिए क्यों?

suman
Published on: 10 Nov 2017 3:30 PM IST
लताजी ने ईशा देओल बेटी को भेजा ये गिफ्ट, जानिए क्यों?
X
अरे वाह! लता मंगेशकर करने जा रहीं वो काम जो आज तक इंडिया में किसी ने नहीं किया

मुंबई: ईशा देओल ने अक्टूबर में बेटी को जन्म दिया है। हाल ही में इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने ईशा को मां बनने के बाद स्पेशल गिफ्ट और अपना आशीर्वाद भेजा है। दरअसल, हेमा मालिना और लता जी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। एक इंटरव्यू में हेमा ने लता जी से अपने रिश्ते के बारे में बताया कि 'इस इंडस्ट्री में जहां हर शुक्रवार को रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं, वे खुद को खुशनसीब समझती हैं कि उनके कुछ यहां परमानेंट रिलेशनशिप्स हैं।

यह भी पढ़े...सर्वोच्च न्यायालय का फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक से इनकार

हेमा ने बताया कि 'लता जी ने 1969 में मेरी पहली फिल्म सपनों के सौदागर के लिए गाना गाया था। उसके बाद वो मेरी फिल्मों की आवाज बन गईं। उनकी सिंगिंग से स्क्रीन पर हेमा की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगती थी। दोनों की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि हेमा चाहती थीं कि लता जी उनकी हर फिल्म में गाना गाएं। कहा जाता है कि हेमा ने गुलजार की फिल्म 'मीरा' को छोड़ दिया था क्योंकि लता जी ने फिल्म के लिए गाने से मना कर दिया था। दरअसल लता जी ने मीरा भजन अपने भाई के लिए रिकॉर्ड किया था, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में गाने से मना कर दिया था।



suman

suman

Next Story