TRENDING TAGS :
उत्तराखंड का मौसम देख डरे लोग, हाई अलर्ट जारी
देहरादून : लगातार बदलते मौसम की मार झेल रहे उत्तराखंड में तबाही थमने का नाम ही नहीं ले रही। बीते दो दिनों में बिगड़े मौसम के चलते दून में आठ लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी तो वहीं गुरुवार को पेड़ गिर जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी।
तेज बारिश और आँधी के चलते प्रदेश में मलबा आने से 123 सड़कें बंद हैं। अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी, शारदा और सरयू नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढऩे से नदी किनारे की बस्तियों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - इस एक्ट्रेस ने 7 बार किया न्यूड सीन, फिर जो हुआ वो…..
दूसरी ओर बागेश्वर में रामगंगा नदी के किनारे रहने वाले 10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस बीच मौसम के तेवरों से राहत की उम्मीद नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में भारी से बहुत भारी के आसार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने इसके लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।