×

एकता की मिसाल है यह मुस्लिम परिवार, 60 सालों से बना रहा है दशहरा के लिए पुतले

By
Published on: 10 Oct 2016 6:44 AM GMT
एकता की मिसाल है यह मुस्लिम परिवार, 60 सालों से बना रहा है दशहरा के लिए पुतले
X

muslims make this rawan in banaras

वाराणसी: एक तरफ जहां पूरा देश नवरात्रि के भक्ति में सराबोर है, तो वहीं दूसरी तरफ दशहरे की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। धर्म और संस्कृति की राजधानी काशी को गंगा-जमुनी तहजीब का शहर भी कहा जाता है। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बुराई पर अच्छाई के पर्व विजयादशमी में देखने को मिलती है।

सभी जानते हैं कि आजकल देश में पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थितियां चल रही हैं। तो वहीं वाराणसी में डीरेका मैदान में रावण का जो पुतला बनता है, उसे एक मुस्लिम परिवार कई पीढ़ियों से बनाता आ रहा है, जो अपने आप में ही एकता की अनूठी मिसाल है।

आगे की स्लाइड में जानिए इस अनोखे मुस्लिम परिवार के बारे में

muslims make this rawan in banaras

वाराणसी के डीएलडब्लू में रामलीला कराने वाली विजयादशमी रामलीला समिति की ओर से जलाए जाने वाले पुतले रावण, कुंभकरण और मेघनाथ को मुस्लिम अरशद खां और उनके परिवार के लोग मिलकर बनाते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कितने सालों से कर रहे यह काम

muslims make this rawan in banaras

इनके परिवार में यह काम पिछले 60 सालों से किया जा रहा है। मुस्लिम कारीगर ने बताया कि बड़ी मेहनत और लगन से पूरा परिवार इन पुतलों की सजावट करता है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है अरशद खां का कहना

muslims make this rawan in banaras

एकता की मिसाल बने मरहूम बाबू खां की पीढ़ी दर पीढ़ी डीरेका में होने वाले इस पुतला दहन के लिए रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाने का काम करती आ रही है। अब इसका जिम्मा अपने हाथों में लिया है अरशद खान ने। उन्होंने बताया कि इस बार रावण का पुतला जहां 70 फीट का बनाया जा रहा है, तो वहीं कुंभकरण का 65 और मेघनाथ का 60 फीट का पुतला तैयार किया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में जानिए कितने समय में बनाए जाते हैं रावण के पुतले

muslims make this rawan in banaras

इन पुतलों को बनाने के लिए पिछले तीन माह से पूरा परिवार लगा हुआ है। यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा रावण बनता है, जिसे डीरेका के मैदान में जलाया जाता है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है इसे बनाने वाले परिवार का कहना

muslims make this rawan in banaras

परिवार के सदस्यों का कहना है कि हम सब पूरी श्रद्धा और ख़ुशी के साथ इस कार्य को करते आ रहे हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या पूछते हैं लोग इनसे

muslims make this rawan in banaras

अरशद के रिश्तेदार और पुतला तैयार करने में उनका सहयोग कर रहे राजू खान कहते हैं कि कोई पूछता है कि मुस्लिम होने के बाद भी तुम सब यह काम करते हो? तो हमारा जवाब होता है कि काशी की गंगा-जमुनी मिसाल को कायम रखना ही हमारा धर्म है।

आगे की स्लाइड में देखिए रावण को बनाते हुए इनके परिवार वालों की तस्वीर

muslims make this rawan in banaras

Next Story