आशियाने को कुछ ऐसे करें डेकोरेट कि सबकुछ हो हाईटेक, फिर आएगा नया साल, होगी नई शुरुआत

suman
Published on: 16 Dec 2016 11:04 AM GMT
आशियाने को कुछ ऐसे करें डेकोरेट कि सबकुछ हो हाईटेक, फिर आएगा नया साल, होगी नई शुरुआत
X

new-year

लखनऊ: न्यू ईयर के आगमन में अब कुछ दिन ही शेष रह गए है। आपने नए साल को मनाने के लिए सारी तैयारियां कर ली है? या अभी भी कुछ बाकी रह गया है। अगर आपकी बाकी रह गई तैयारियों में होम डेकोरेशन या घर की सजावट बाकी हो तो अब आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए नए साल में घर की सजावट के कुछ आसान और बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप कम संसाधनों में भी अपने घर को पार्टी के लिए खूबसूरत तरीके से तैयार कर सकती हैं। यह समय रहन-सहन में बदलाव का है। नए साल में क्रिएटिव चीजों और अलग डिजाइनों से घर को सजाने का समय आ गया है, ताकि घर आकर्षक लगे। इंटीरियर डिजाइनर ने आपके लिए न्यू ईयर खास हो और आपका आशियाना भी।इसके लिए कुछ टिप्स दिए है...

आगे घर सजाने का टिप्स....

news

*घर को एंटीक चीजों से सजा कर हिस्‍टोरिकल एंड ग्रांड लुक दिया जा सकता है।

* मैटेलिक (धातु) की बनी हुई चीजें, कलाकृतियां कमरे की सजावट में और चार चांद लगा सकते हैं। इसमें रंगों का भी ध्यान रखें।

*नए साल में ट्राइंगल और स्‍कॉयर शेप के पिलो , पैटर्न, ब्‍लैंककेट बेशक आपको बेहद पसंद आएंगे। ये डिजाइन घर आए मेहमानों, रिश्तेदारों को भी आकर्षित करेंगी।

आगे घर सजाने का टिप्स....

newq

*अपने घर को बोल्ड रंगों से सजाकर ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाएं।

*घर में आपका दिल बसता है, यहां आप अपनी अनूठी शैली, और व्यक्तित्व को दर्शा सकते हैं। घर में किए गए छोटे-छोटे बदलाव भी घर को नया रंग-रूप दे सकते हैं।

* घर को सजाने के लिए फंक्शनल, टिकाऊ प्रोडक्‍ट खरीदें। इन प्रोडक्‍ट्स की क्‍वालिटी अच्छी होती है।

suman

suman

Next Story