TRENDING TAGS :
ये मजाक नहीं हकीकत है, अब दुनिया के इस खूबसूरत देश में महज 72 रुपए में खरीदिए घर
अगर आपसे कोई कहे कि 72 रुपए में घर खरीदोगे तो एक बार के लिए आप इसे मजाक समझ कर उस पर हंस देंगे। अगर वह यह कहे कि वह 72 रुपए का घर आपको दुनिया के खुबसूरत देशों में से एक इटली में देगा तब फिर उससे कहोगे अब ऐसा मजाक दोबारा मत करना।
रोम: अगर आपसे कोई कहे कि 72 रुपए में घर खरीदोगे तो एक बार के लिए आप इसे मजाक समझ कर उस पर हंस देंगे। अगर वह यह कहे कि वह 72 रुपए का घर आपको दुनिया के खुबसूरत देशों में से एक इटली में देगा तब फिर उससे कहोगे अब ऐसा मजाक दोबारा मत करना। लेकिन यह मजाक नहीं बल्कि सही है और आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इटली के गांगी. सिसली, करेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाकों में महज 72 रुपए की कीमत देकर आप घर खरीद सकते हैं इसके बावजूद इन घरों को खरीदने के लिए कोई ग्राहक नही मिल रहा है।
अगली स्लाइड में जानिइ आखिर क्यों नहीं कोई खरीदना चाहता इतनी कम कीमत पर घर ...
इटली में महज 72 रुपए में घर बिक रहा है, लेकिन फिर भी इन घरों को खरीदने के लिए ग्राहक नही मिल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन इलाकों को भूत-पिशाच और खराब किस्मत वाली जगह के तौर पर देखा जाता है। यह भी कहा जाता है कि यहां रहने पर रोजगार नही मिलता।
अगली स्लाइड में पढ़िए ग्राहकों को क्या शर्त पूरी करनी होगी
इटली के मेयर ने घोषणा की है कि लोगों को सिर्फ 72 रूपए (1 यूरो) में घर मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों को एक शर्त भी पूरी करनी होगी कि इन घरों को रेनोवेट करने के लिए करीब 18 लाख रुपए खर्च करने होंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर काफी पुराने हैं और इन्हें मरम्मत कराने की जरूरत है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज