×

ये घरेलू TIPS आपकी बहुत सी समस्याओं का चुटकी में करेंगे समाधान,जानिए कैसे?

suman
Published on: 31 Dec 2017 11:56 AM IST
ये घरेलू TIPS आपकी बहुत सी समस्याओं का चुटकी में करेंगे समाधान,जानिए कैसे?
X

जयपुर: आपकी पसंदीदा ड्रेस पर कोई दाग़ लग गया है, जो धोने के बाद भी साफ़ नहीं हो रहा या लेदर जैकेट पर सिलवटें पड़ जाने की वजह से आप उसे नहीं पहन पा रहे हैं तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। आयरन नहीं है और आपके शर्ट या ड्रेस पर ऐसी जगह सिलवट है कि आप उसे वैसे का वैसा पहनकर बाहर नहीं जा सकतीं तो हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें। फ़ैब्रिक के मुताबिक़ स्ट्रेटनर को लो से हाई तक पर सेट करें। हेयर स्ट्रेटनर्स कॉलर्स को सबसे सही तरीक़े से आयरन करते हैं और उन्हें कड़क व सीधा रखते है।

यह भी पढ़़ें...सर्दी के मौसम में अपनाकर यह तरीका, अपनों के साथ खुद का भी रखें ख्याल

वाइट टॉप पर पसीने के पीले दाग़ लग जाते हैं, इन दाग़ों से नींबू के रस से छुटकारा पा सकते हैं। स्प्रे बॉटल में नींबू निचोड़ लें और इसे पीले दाग़ों पर छिड़कें। 10 मिनट बाद कपड़े को धो लें।

गंदे या पसीनेवाले हाथों से हैंडबैग को छूने से उनपर भद्दे दाग़ लग जाते हैं या कई बार बैग का उतना हिस्सा ऑयली हो जाता है। इन तेल के दाग़ों से छुटकारा पाने के लिए बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें। थोड़ा-सा बेबी पाउडर दाग़ पर छिड़कें और इसे रातभर यूं ही छोड़ दें। सुबह तक पाउडर ने तेल को सोख लिया होगा और बैग फिर से नया लगने लगेगा। याद रखें कि यह ट्रिक केवल तेल के दाग़ों पर ही कारगर है, ग्रीस या पेंट के दाग़ों पर यह नुस्ख़ा काम नहीं करता।

ऐसे टाइट जूते को पहनने का सबसे आसान तरीक़ा है-मोटे मोजे पहनना, ताकि आपको शू बाइट्स न हो. इसके बाद आप अपने जूते पहनें और फिर थोड़ी दूरी से अपने जूते पर 20-30 सेकेंड्स के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमाल करें. अब अपने पैर को ऊपर और नीचे की ओर झुकाएं, ताकि टाइट वाले हिस्से कुछ ढीले पड़ जाएं. इसके बाद पैरों को जूतों से निकालकर जूतों को ठंडा होने दें। ब्लॉक्ड ज़िपर को ठीक करने के लिए ज़िप पर वैसलीन या ग्रेफ़ाइट पेंसिल या फिर साबुन रगड़ें। यह आपके ज़िपर को पहले की तरह चिकना बना देगा. कुछ मामलों में कैंडल वैक्स भी कारगर होता है।

यह भी पढ़़ें...Health : जोड़ों की समस्या से आराम पाना है तो सर्दी भर रहें एक्टिव

लंबे समय तक रखे रहने की वजह से आपके फ़ॉक्स लेदर जैकेट में भी सिलवटें पड़ सकती हैं. उन्हें ठीक करने के लिए जैकेट को उल्टा करें और मोड़कर अपने वॉर्डरोब में रखें. य‌दि आपको अब भी आपके जैकेट पर लाइन्स दिखाई दे रहे हैं तो क्रीज़ पर क्यू-टिप की मदद से तब तक बूंद भर मॉइस्चराइज़र रगड़ें, जब तक कि सिलवट हट नहीं जाती.



suman

suman

Next Story