×

इन टिप्स से रखें सर्दियों में फटी एड़ियों का ख्याल, बनेंगी सॉफ्ट, मिलेगा दर्द से आराम

By
Published on: 17 Jan 2017 10:40 AM
इन टिप्स से रखें सर्दियों में फटी एड़ियों का ख्याल, बनेंगी सॉफ्ट, मिलेगा दर्द से आराम
X

cracked heels

लखनऊ: ठंड आते ही सबसे पहले लोगों को अपने पैर की एड़ियों की चिंता सताने लगती है। सर्द हवाओं में हम अपने पैरों को कितना भी बचा लें, लेकिन एड़ियों में दरारें पड़ जाती हैं। एड़ियों के फटने पर न केवल चलने में दिक्कत होती है बल्कि दर्द भी काफी होता है। ऐसे में लोग अपने पैरों में तरह-तरह के लोशन और ट्यूब लगाते हैं, पर कोई आराम नहीं मिलता है।

ठंड में फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए अगर आप नीचे बताए गए कुछ टिप्स को ध्यान में रखते हैं, तो आपको काफी राहत मिलेगी। नीचे जानिए कैसे रखें ठंड में फटी एड़ियों का ख्याल।

फटी एडियोंन के तेल सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर होता है। इसे न केवल आप अपनी एड़ियों बल्कि हाथों और गर्दन पर भी लगा सकते हैं। इससे आपको रूखेपन से आराम मिलेगा। इसके लिए आप किसी भी हाइड्रोजनेटेड तेल का यूज कर सकती हैं। अपने पैरों व एड़ी पर तेल से मसाज करें।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन तरीकों से रखें ठंड में एड़ियों का ख्याल

cracked heels filling tips

फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए एक बड़े चम्मच ग्लिसरीन में दो बड़े चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर रख लें। इसे एड़ियों पर लगा लें और फिर साफ मोज़े पहनें। इससे आपको फटी एड़ियों में काफी आराम मिलेगा।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन तरीकों से रखें ठंड में एड़ियों का ख्याल

cracked heels filling tips

जौ का आटा और जोजोबा तेल से बना मास्क भी पैरों के लिए फायदे भरा होता है। एक बड़े चम्मच जौ के आटे को पीस लें, फिर इसमें जोजोबा का तेल मिलाकर डार्क पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे फटी एड़ियों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद अपनी एड़ियों को ठंडे पानी से धो लें। इससे फटी एड़ियां मुलायम बनेंगी।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन तरीकों से रखें ठंड में एड़ियों का ख्याल

cracked heels filling tips

ठंड के दौरान एड़ियों को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए हमेशा पैरों को साफ करके लोशन लगाना चाहिए, जिन्हें फटी एड़ियों की शिकायत रहती है, उन्हें रोज उस पर दूध और शहद लगाकर मलना चाहिए। जब तक एड़ियां पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, उन पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन तरीकों से रखें ठंड में एड़ियों का ख्याल

cracked heels filling tips

फलों का गूदा भी फटी एड़ियों में राहत देता है। इसके लिए केला, अनानास व पपीता जैसे फलों को मसल कर इनसे पैरों की मसाज करनी चाहिए। आप इन सभी फलों को एकसाथ मसलकर भी एड़ियों पर लगा सकती हैं इससे एड़ियां मुलायम बनी रहती हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन तरीकों से रखें ठंड में एड़ियों का ख्याल

cracked heels filling tips

नीम की पत्तियों को पीसकर हल्दी के साथ मिलाकर लगाने पर ज्यादा फटी एड़ियां जल्दी भर जाती है और जिनसे खून भी निकलता है। जिनसे खून भी निकलता है वे भी जल्दी ठीक हो जाती हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!