×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KFC करेगी स्पाइसी चिकन नेल पॉलिश की सेलिंग, अब लें 2 in1 का मजा

Newstrack
Published on: 7 May 2016 1:58 PM IST
KFC करेगी स्पाइसी चिकन नेल पॉलिश की सेलिंग, अब लें 2 in1 का मजा
X

हांगकांग: नॉन वेजिटेरियन की पहली पसंद केएफसी अब केवल भोजन ही नहीं, बल्कि नेलपॉलिश भी बेचेगी। अपने अलग टेस्ट के लिए मशहूर इस कंपनी की नेलपॉलिश भी जरा हटके ही होगी। इसकी खास बात है कि इस नेलपॉलिश का आप स्वाद भी ले सकेंगे।

DGBGF

केएफसी ने दो नेलपॉलिश की सेलिंग शुरू की है, जिनका स्वाद चिकन की तरह है। इसके दो फ्लेवर हैं ओरिजनल और हॉट एंड स्पाइसी। ये दोनों ही प्राकृतिक साम्रगियों से निर्मित हैं।

कंपनी ने कहा कि इसे आप जेनरल नेलपॉलिश की भांति अपने नाखूनों पर लगाकर बार-बार इसका स्वाद ले सकते हैं।

CVDDF

इस नेलपॉलिश को मैककॉर्मिक एंड कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है, जो केएफसी चिकन के लिए मसालों का उत्पादन करती है। केएफसी ने फिलहाल कस्टमर से किसी एक स्वाद का चुनने को कहा है, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।

FDFGHF



\
Newstrack

Newstrack

Next Story