×

Honor 8X में iPhone X जैसी नॉच डिस्प्ले, लेकिन दाम बेहद कम

Rishi
Published on: 16 Oct 2018 5:25 PM IST
Honor 8X में  iPhone X जैसी नॉच डिस्प्ले, लेकिन दाम बेहद कम
X

नई दिल्ली : हुआवे के सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए लेटेस्ट स्मार्टफोन 'ऑनर 8एक्स' लांच किया। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है।

यह किरिन 710 चिपसेट से संचालित है। इसमें 16.51 सेंटीमीटर का 'फुलव्यू' नॉच्ड डिस्प्ले है। इसके इंटरनल मेमोरी को मेमोरी कार्ड के जरिे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा यह एंड्रायड 8 ओरियो पर आधारित है।

ये भी देखें : त्योहारी सीजन : Nokia 3.1 भारत में लांच, कम कीमत में पैसा वसूल गैजेट

हुआवे इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस समूह के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने बताया, "यह नवीनतम ऑक्टा-कोर किरिन 710 चिपसेट से लैस है जो एआई की फंक्शनैलिटी के साथ है। 'ऑनर 8एक्स' ग्राहकों के अनुभव को नए स्तर पर ले जाएगा।"

इस स्मार्टफोन में 3,750 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें 20 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (एआई) पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

स्मार्टफोन की बिक्री 24 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया और ऑनर इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ये भी देखें : VIVO को टक्कर दे सकता है OPPO का ये नया स्मार्टफोन, जानें खासियत

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story