×

अब हॉट बैलून से कर सकेंगे ताज का दीदार, बस महीने भर करना होगा इंतजार

aman
By aman
Published on: 28 Aug 2016 6:13 PM IST
अब हॉट बैलून से कर सकेंगे ताज का दीदार, बस महीने भर करना होगा इंतजार
X

आगरा : ताज का दीदार करने वालों के लिए जिला प्रशासन ने नई और रोमांचक तरकीब लाने की योजना बनाई है। जिला प्रशासन की योजना के अनुसार आगामी अक्टूबर महीने से पर्यटकों के साथ आमजन भी हॉट एयर बैलून में उड़ान भर ताज का दीदार कर सकेंगे।

आसमान से ताजनगरी और ताजमहल को देखने का अपना है आनंद होगा। ये सोचने मात्र से शरीर में रोमांच भर जाता है। हालांकि इसके लिए पर्यटकों को एक महीने का इंतजार करना होगा। योजना के मुताबिक पर्यटक हॉट एयर बैलून पर करीब डेढ़ घंटे की उड़ान भर सकेंगे।

पर्यटन सीजन के मद्देनजर योजना

इसके लिए जिला प्रशासन ने एयरफोर्स से अनुमति मांगी है। फ़िलहाल पर्यटन सीजन (अक्टूबर से मार्च) में हॉट एयर बैलून उड़ाने की योजना है। ऐसा होने पर आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए यह नया आकर्षण होगा।

ये भी पढ़ें ...यहां एक पत्नी के होते हैं कई पति, एक टोपी पर चलती है बेडरूम लाइफ

मनाया गया था 'हॉट एयर बैलून फेस्टिवल'

गौरतलब है कि आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीते साल 14-18 नवंबर तक 'हॉट एयर बैलून फेस्टिवल' का आयोजन किया गया था। इसमें चार दिन सुबह के समय बैलून ने यमुना की तलहटी और पीएसी मैदान से उड़ान भरी थी। जबकि तीन दिन पीएसी मैदान से शाम को बैलून को रस्सी से बांधकर निश्चित ऊंचाई तक ले जाया गया था। हालांकि पहले आयोजन से पर्यटकों को दूर ही रखा गया था। मगर पर्यटन से जुड़े उद्यमियों ने इसमें खासी रुचि दिखाई थी।

ये भी पढ़ें ...इस झरने में नहाने वाले कपल्स का कभी नहीं होता है ब्रेकअप, जानें और भी खासियत

बैलून कंपनी सीजन में उड़ाने को तैयार

बीते साल फेस्टिवल के सफल आयोजन के बाद से इसे हर साल आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन बैलून उड़ाने वाली कंपनी यहां पर्यटन सीजन (अक्टूबर से मार्च तक) में ही इसे नियमित तौर पर उड़ाने को इच्छुक है। इस संबंध में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि 'एयरफोर्स से बैलून की उड़ान को अनुमति मांगी गई है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story