TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बासी रोटी को ना समझे कम, दो सेकेंड में हटा देगी जूते की बदबू, जानिए कैसे?

suman
Published on: 11 Jan 2017 10:28 AM IST
बासी रोटी को ना समझे कम, दो सेकेंड में हटा देगी जूते की बदबू, जानिए कैसे?
X

लखनऊ: चमड़े के जूतों से अगर साफ करने या बदबू हटाने में दिक्कत महससू हो रही है तो इस पर बासी रोटी की पपड़ी और टी बैग रगड़कर इसकी बदबू को हटाए।

आगे पढ़ें...

चमड़े से बने गंदे जूतों को साफ करने के लिए बासी रोटी की पपड़ी को रगड़े।गंदगी साफ होने के साथ बदबू भी दूर हो जाएगी।

सफेद सोल के जूते को साफ करने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। इससे जूते के दाग को दूर कर सकते हैं।

हील वाले नए फुटवेयर पहनने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें और मोजे के साथ पहनें। इससे गंदी स्मेल दूर हो जाती है।

आगे पढ़ें...

पेटेंट चमड़े के जूतों पर पड़े खरोंच के निशान को हटाने के लिए रूई के फाहे और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें।

चमड़े के जूते से पानी का दाग हटाने के लिए सिरका और टूथब्रश का इस्तेमाल करें।

चमड़े के जूतों पर पड़ गए खरोंच या निशान को हटाने के लिए भी नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग रख सकते हैं।

suman

suman

Next Story