TRENDING TAGS :
WOW! नोटबंदी के बाद एक विवाह ऐसा भी, मात्र 500 रुपए खर्च कर एक दूजे के हुए ये दोनों IAS
पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर को किए गए नोटबंदी के ऐलान के बाद जहां पूरे देश में शादी में होने वाली पैसों की किल्लत को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीँ इन सब के बीच दो आईएएस अफसरों ने बहुत ही साधारण तरीके से शादी करके लोगों के सामने मिसाल पेश की है।
शादी के बंधन में बंधे आईएएस आशीष और सलोनी
ग्वालियर: पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर को किए गए नोटबंदी के ऐलान के बाद जहां पूरे देश में शादी में होने वाली पैसों की किल्लत को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीँ इन सब के बीच दो आईएएस अफसरों ने बहुत ही साधारण तरीके से शादी करके लोगों के सामने मिसाल पेश की है। साल 2014 बैच के आईएएस अफसर आशीष वशिष्ठ और सलोनी सीडाना ने सोमवार को भिंड कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली। आशीष के मुताबिक, इस शादी में सिर्फ 500 रुपए खर्च हुए।
कैडर बदलने के लिए जरुरी थी शादी
आशीष ने बताया कि कैडर बदलने के लिए दोनों को विधिवत तौर पर शादी करना जरूरी था। इस वजह से एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने भिंड के एडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने कहा कि शादी से पहले हमें इसका रजिस्ट्रेशन कराना था। तभी दोनों की पोस्टिंग एक कैडर में हो सकती है। इसलिए, सोमवार को हमने एसडीएम कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की।
सादगी से चाहते थे सादी
-आशीष ने भिंड के एडीएम कोर्ट में शादी के लिए अर्जी दी थी। जिसके बाद उन्हें 28 नवंबर की तारीख मिली।
-एडीएम टीएन सिंह ने लीगल फॉर्मलटीज पूरी कीं और गवाह के तौर पर भिंड कलेक्टर इलैया राजा ने साइन किए।
कौन हैं आशीष वशिष्ठ और सलोनी सीडाना ?
-आशीष वशिष्ठ साल 2014 एमपी कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं ।
-वहीं सलोनी सिडाना आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं।
-दोनों ने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही 2013 में सिविल सर्विसेस एग्जाम क्लियर किया था।
-दोनों की नजदीकियां मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान बढ़ीं।
-आशीष भिंड के गोहद में जबकि सलोनी विजयवाड़ा में एसडीएम हैं।
-सलोनी को सिविल सर्विसेस एग्जाम में 74वीं रैंक जबकि आशीष को 15वीं रैंक मिली थी।
-सलोनी पंजाब के जलालाबाद की रहने वाली हैं।
-आशीष राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं।
एक और आईएएस कपल जल्द बंधेगा शादी के बंधन में
-हाल ही में आईएएस एग्जाम में टॉपर रहीं टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर उल शफी खान भी जल्द ही शादी करने वाले हैं।
-टीना डाबी दिल्ली से हैं औरआमिर जम्मू-कश्मीर से हैं।
-दोनों की शादी के लिए परिवार वालों की भी मंजूरी मिल चुकी है।
अगली स्लाइड में देखिए आईएएस आशीष और सलोनी की शादी की लवली फोटोज ...