PHOTOS: कभी नहीं पिघलती है चाइना की ये गुफा, 278 फीट है गहरी

shalini
Published on: 20 May 2016 8:19 AM GMT
PHOTOS: कभी नहीं पिघलती है चाइना की ये गुफा, 278 फीट है गहरी
X

लखनऊ: इतनी गर्मी में तो बस यही मन होता है कि कहीं कोई ऐसी जगह मिल जाए, जहां चारों तरफ बस बर्फ ही बर्फ हो। पर मान लीजिए कि कोई ऐसा गुफा के बारे में आपको पता चले, जो कि पूरी की पूरी बर्फ से बनी है। तो आप भी एक बार अपनी जिंदगी में वहां जाना जरूर पसंद करेंगे।

जी हां, चाइना में एक ऐसी गुफा है जो कि पूरी तरह से बर्फ से बनी हुई है और इसके अंदर करीब 200 बल्‍ब रोशनी के लिए लगाए गए हैं। इस गुफा की सबसे खास बात तो यह है कि ये कभी भी पिघलती नहीं है। बताया जाता है कि इस गुफा के बाहर का बाहरी तापमान करीब 17 डिग्री होता है।

जानिए कैसी है यह गुफा

-इस गुफा का नाम लुयाशान माउंटेन निंगवू है।

ice cave

-पूरी तरह बर्फ से बनी डिज्‍नी में यह गुफा रहस्‍यमयी लगती है और इसके साथ ही गुफा के भीतर एयर फ्लो के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

ice cave, china

-इसमें बर्फ को पिन आकार और गेंदनुमा रखा गया है, जिससे बर्फ पिघलती नहीं है।

ice cave, china

-चीनी अकादमी विज्ञान के भूवैज्ञानिक से वैज्ञानिकों के अनुसार, कुछ खास कारकों की वजह से इसकी बर्फ नहीं पिघली है और ये खुद में आश्‍चर्यजनक है।

ice cave, china

-बर्फीली गुफा की संरचना की गेंदबाजी पिन आकार और स्थिति को इस प्रकार बनाया गया है, जिससे हवा और मौसम के साथ इस जमी हुई बर्फ का तालमेल बना रहता है।

ice cave, china

-कहते हें कि ये गुफा 278 फीट गहरी है और इसकी पांच लेयरों में एक समय में करीब 12 विजिटर्स एकसाथ घूम सकते हैं।

ice cave, china

-गिरजाघर की तरह प्रत्येक स्‍तर बर्फ सीढ़ियों, छेद और पुलों के एक घुमावदार नेटवर्क से जुड़ा हुआ है ।

ice cave, china

-इस गुफा में हर रोज 1,000 विजिटर्स आते हैं और यह यह मई से अक्टूबर के बीच जनता के लिए खुला रहता है।

-गुफा को अलग-अलग रंगों में 200 प्रकाश बल्ब द्वारा प्रकाशित किया जाता है।

shalini

shalini

Next Story