×

OMG: कई हिट फिल्में दे चुकी इलियाना के पास अब भी नहीं ये चीज, जानिए क्या?

suman
Published on: 20 Sept 2017 12:50 PM IST
OMG: कई हिट फिल्में दे चुकी इलियाना के पास अब भी नहीं ये चीज, जानिए क्या?
X

मुंबई: इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जिनको ड्राइविंग पर जाना पसंद है। इनमें से ही एक एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज हैं जो खुद ड्राइव करना बहुत पसंद करती हैं। कई बार ऐसा हो चुका है कि वो अपने ड्राइवर को पीछे की सीट पर बैठने के लिए बोलती हैं और फिर खुद ड्राइव करती हैं। हाल ही में अपने इस क्रेज को लेकर इलियाना ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि जब वे तेलुगु फिल्मों में काम किया करती थी तो ज्यादातर समय हैदराबाद में ही रहती थी उस समय वे खूब ड्राइव किया करती थी।

यह भी पढ़ें...PHOTOS:TV शो में दिखता है इस एक्ट्रेस का संस्कारी अवतार, अब लगा रही है पानी में आग

वे ट्रैफिक में भी आसानी से मैनेज कर लेती है और वो भी कार पर बगैर स्क्रैच लगाए। वहीं, जब इलियाना से पूछा गया कि क्या वो मुंबई में ड्राइव करती हैं तो उनका कहना था, बिल्कुल नहीं, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, इसलिए वे मुंबई में ड्राइव करने से बचती हैं। अपनी यैलो बम्बलबी जो कि उनकी कार का निकनेम हैं। वह उसे बांद्रा वर्ली सीलिंक पर ले जाना चाहती हैं लेकिन लाइसैंस बनने से पहले नहीं।

यह भी पढ़ें...PHOTOS: क्यों नजर आ रहे महादेव इस लुक में, ब्रेकअप या न्यू शो है वजह



suman

suman

Next Story