TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से जंग के बीच मंगलवार को आई ये खुशखबरी, जानिए क्या है मामला

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचाया हुआ है लेकिन भारत में मंगलवार को राहत भरी खबर मिली है। बीते दिन अपने देश में 64 ही नए मामले आए। वहीं, मौत की एक भी खबर नहीं आई। पढ़िए ये रिपोर्ट-

Ashiki
Published on: 25 March 2020 11:00 AM IST
कोरोना से जंग के बीच मंगलवार को आई ये खुशखबरी, जानिए क्या है मामला
X

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक राहत भरी खबर है। मंगलवार को कोरोना के केवल 64 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को 99 मामले आए थे। हालांकि, दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। भारत में भी आरपार की लड़ाई शुरू हो गई है।

सोमवार तक मौतों की संख्या 10 हुई थी

इस समय देश में कोरोना मरीजों की संख्या 562 हो गई है, जिसमें से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक राहत भरी खबर है। रविवार को देशभर में कोरोना के 397 मामले सामने थे, जिसमें 7 की मौत और 29 ठीक हो गए थे। सोमवार को यह आंकड़ा बढ़कर 496 हुआ और मरने वालों की संख्या 10 हुई थी।

मंगलवार को केवल 64 नए मामले

वहीं, मंगलवार को आंकड़े में बढ़ोतरी हुई और 64 नए मरीज आए। सबसे बड़ी बात रही कि किसी की मौत नहीं हुई।

हालांकि, बुधवार सुबह तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हो गई है। तमिलनाडु में मौत का यह पहला मामला है। अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। बुधवार सुबह तक 562 पॉजिटिव केस हो गए हैं। इसमें 46 सही होकर घर गए।

राज्यों के कुछ ऐसे हैं आंकड़े

कोरोना के जम्मू-कश्मीर में 7, कर्नाटक में 41, केरल में 105, आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 4, छत्तीसगढ़ में 1, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में 1, पंजाब में 29, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 18, तेलंगाना में 39, उत्तर प्रदेश में 35,उत्तराखंड में 5, गुजरात में 35, हरियाणा में 30, हिमाचल प्रदेश में 2, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 9, महाराष्ट्र में 107, मणिपुर में 1 और पश्चिम बंगाल में 9 केस सामने आए हैं.



\
Ashiki

Ashiki

Next Story