×

आज है इमरजेंसी की 41वीं बरसी, BJP मना रही काला दिवस

Newstrack
Published on: 25 Jun 2016 8:54 AM IST
आज है इमरजेंसी की 41वीं बरसी, BJP मना रही काला दिवस
X

देश में आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन 41 साल पहले इमरजेंसी लगाई थी। 25 जून 1975 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इसकी घोषणा की गई थी। आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लगा। भारतीय इतिहास मे 21 महीने को वह समय था जब तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की सलाह पर तत्कालीन प्रेसिडेंट फखरुद्दीन अली अहमद ने भारतीय संविधान की धारा 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की थी। बीजेपी आज काला दिवस मानाएगी।

इमरजेंसी इससे पहले भी दो बार लग चुकी थी। पहली बार 1962 में चीन के साथ वार में और दूसरी बार 1971 में पाकिस्तान के साथ वार में। पर ये इमरजेंसी कुछ और तरह की थी। प्रेस और न्यायपालिका पर भी प्रतिबंध लगाया गया। देश के आम आदमी को सरकार के भरोसे कर दिया गया। जनता की आजादी पर ये कुठाराघात था। तुरंत तो इसका असर नहीं दिखा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया प्रेस की आजादी छीनी जाने लगी। आपातकाल हटने के बाद लोक सभा के चुनाव हुए और इंदिरा गांधी को हार का सामना करना पड़ा।

Newstrack

Newstrack

Next Story