×

बदल गया है इंस्‍टाग्राम का आइकन, जानिए और क्‍या हुए हैं चेंजेस

shalini
Published on: 27 May 2016 12:19 PM IST
बदल गया है इंस्‍टाग्राम का आइकन, जानिए और क्‍या हुए हैं चेंजेस
X

लखनऊ: इंस्टाग्राम यूज करने वालों को अपना अकाउंट खोलते वक़्त एक सेकंड का झटका लग सकता है। नहीं, नहीं ये झटका लाइट का नहीं है बल्कि कलर का है। अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं, तो जरा ध्यान दें। हो सकता है, शायद आप इस एप्प को पहचान न सकें, फेसबुक की फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम का लोगो पूरी तरह से बदल दिया गया है।

वीडियो भी किया गया है पोस्ट

-नए अपडेट के बाद इसका बदला हुआ आइकन आपके स्मार्टफोन में होगा।

-इतना ही नहीं कंपनी ने इसके यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया है।

-इसके लिए कंपनी की तरफ से एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया गया है।

-जिसमें एप्प के आइकन को धीरे-धीरे बनते हुए दिखाया गया है।

मिलेगा नया डिजाइन

-इंस्टाग्राम के ब्लॉग के अनुसार यूजर्स को अब अपडेटेड आइकन और नया एप्प डिजाइन मिलेगा।

-इसका नया आइकन पिछले लोगो से इंस्पायर्ड है, जो ग्रेडिएंट फॉर्म में सिंपल कैमरा और रेनबो लाइव्स को दिखता है।

-कंपनी ने इंस्टाग्राम के दूसरे क्रिएटिव एप्स जैसे Layout, Boomerang और Hyperlapse के भी आइकन में बदलाव किया है।

-बता दें कि एप्प डिजाइन में भी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं और अब फोटो और वीडियो पर पहले से ज्यादा फोकस किया जाएगा।



shalini

shalini

Next Story