TRENDING TAGS :
बैलून फेस्टिवल पर छाया उड़ान का रोमांच, गुब्बारों से सतरंगी हुआ ताजनगरी का आकाश
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने यहां इन्टरनेशनल एयर बलून फेस्टिवल का आयोजन किया है। इस इंटरनेशनल बलून फेस्टिवल में कई देशों की बलून टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें अमेरिका, नीदरलैंड, मलयेशिया, स्विट्ज़रलैंड और तुर्की समेत अन्य देशों के प्रतिभागी शामिल हैं।
आगरा: ताजनगरी में इंटरनेशनल हॉट एयर बैलून फेस्टिवल शुरू हो गया है। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कई देशों के प्रतिभागी और पर्यटक आगरा पहुंच गए हैं। देश विदेश से आए रंग बिरंगे गुब्बारों में बैठ कर सुबह की किरणों के साथ ताज और पूरी ताजनगरी का दीदार करके उड़ान भरने वाले बेहद उत्साहित दिखाई दिए। हालांकि, पहले दिन तकनीकी खराबी की वजह से कुछ बलून उड़ान नहीं भर सके।
विदेशियों का जमावड़ा
-फेस्टिवल का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताजनगरी की विशिष्ट पहचान बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।
-यह दूसरा मौका है जब उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने यहां इन्टरनेशनल एयर बलून फेस्टिवल का आयोजन किया है।
-इस इंटरनेशनल बैलून फेस्टिवल में कई देशों की बलून टीमें हिस्सा ले रही हैं।
-इनमें अमेरिका, नीदरलैंड, मलयेशिया, स्विट्ज़रलैंड और तुर्की समेत अन्य देशों के प्रतिभागी शामिल हैं।
आकाश हुआ रंगीन
-फेस्टिवल की शुरुआत शुकवार को पीएसी ग्राउंड से हुई।
-अलग-अलग रंगों और डिजायनों वाले गुब्बारों के उड़ान भरते ही आसमान सतरंगी हो गया।
-प्रतिभागियों ने आकाश में देर तक बलून उड़ाए और ताजनगरी का दीदार किया।
-फेस्टिवल में शामिल दर्शक और पर्यटक भी रंग-बिरंगे गुब्बारों की उड़ान देख कर काफी रोमांचित दिखे।
उमड़े सैलानी
-दुनिया भर में अपनी पहचान रखने वाली ताजनगरी आगरा में पर्यटन विभाग की इस शुरुआत से प्रतिभागियों और दर्शकों में बेहद उत्साह है।
-ताजनगरी के इस फेस्टिवल में सैलानियों के बढ़ते आकर्षण के कारण इस बार फेस्टिवल की अवधि भी बढ़ा दी गई है।
-पहले इसका आयोजन 3 दिनों के लिए होता था, जो इस बार 6 दिन तक चलेगा।
आगे स्लाइड्स में देखिए बलून फेस्टिवल के कुछ और रंग...