×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इजराइल में GIRLS के साइकिल चलाने पर बैन, भड़कती हैं पुरुषों की भावनाएं

shalini
Published on: 23 Jun 2016 2:04 PM IST
इजराइल में GIRLS के साइकिल चलाने पर बैन, भड़कती हैं पुरुषों की भावनाएं
X

लखनऊ: एक तरफ जहां महिलाओं को पढ़ा-लिखा कर आगे बढ़ाने की बात की जा रही है। वहीं एक देश में बेतुके तरीके से लड़कियों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। रशिया टुडे के अनुसार बैतुल मुकद्दस में यहूदी मजहबी गुरू नहलूत ने कंट्रोवर्सिअल बयान दिया है।

क्या कहा गया है बयान में

-जारी किए गए इस हुक्म में इजराइल में औरतों के खिलाफ पाबंदियां लगाने की बात कही गई है।

-यहूदी मजहबी गुरू ने नए हिदायत में कहा है कि लड़कियों के लिए साइकिल चलाने के बहुत नुकसान हैं।

-उनका मन्ना है कि जब लड़कियां साइकिल की गद्दी पर बैठती हैं तो एक अजीब सा स्टाइल बनता है, जिससे पुरुषों की भावनाएं भड़कती हैं।

-इस यहूदी मजहबी गुरू ने कहा लड़कियों के वालिदैन से कहा है कि लोग पांच साल से ज्यादा उम्र के लड़कियों को साइकिल न चलाने दें।

-5 साल से बड़ी उम्र की लड़कियों से कह दिया जाए कि साइकिल की गद्दी पर बैठना धर्म के खिलाफ है।

-इससे पहले भी हदीदीम यहूदी गुट ने पिछले साल दिसंबर में बनी बराक शहर में लड़कियों के ग्रेजुएट कॉलेज में दाखिल पर रोक लगाने की मांग की थी।



\
shalini

shalini

Next Story