×

ixigo बना देश का सबसे पसंदीदा ट्रेन एप, 50 लाख से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर

इक्सिगो (ixigo) ट्रेन एप देश का सबसे अधिक इस्तेमाल में आनेवाला रेल सफर का एप बन गया है। इस एप को 2 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसके 50 लाख से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर हैं।

tiwarishalini
Published on: 25 May 2017 4:25 PM IST
ixigo बना देश का सबसे पसंदीदा ट्रेन एप, 50 लाख से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर
X
ixigo बना सबसे देश का सबसे पसंदीदा ट्रेन एप, 50 लाख से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर

नई दिल्ली: इक्सिगो (ixigo) ट्रेन एप देश का सबसे अधिक इस्तेमाल में आनेवाला रेल सफर का एप बन गया है। इस एप को 2 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसके 50 लाख से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर हैं।

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि यह एप अब प्रतिदिन करीब 8 लाख रेल यात्रियों के लिए 200 नगरों में मददगार है, जिसके द्वारा समस्त भारत की सभी ट्रेन के बारे में ट्रेन की लिस्ट, चल रही ट्रेन का लाइव स्टेटस, ट्रेन की रेटिंग और रिव्यू मालूम की जा सकती है।

गूगल प्ले स्टोर पर 2.2 लाख यूजर्स के रिव्यू के आधार पर इक्सिगो ट्रेन मेप को 5 में से 4.4 का रेटिंग मिला है और यह हर महीने 15 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

इक्सिगो के सीईओ और को-फाउंडर आलोक बाजपेई ने बताया, "एक कंपनी के रूप में हम ऑनलाइन यात्रा के एकमात्र प्लेयर हैं और भारतीय ट्रेन यात्रियों को ठीक तरह से समझने के लिए गहन रूप से कटिबद्ध हैं। ऑनलाइन यात्रा बाजार में बजट यात्रा खंड सबसे तेज गति से विकसित होनेवाला खंड है और इक्सिगो स्पष्ट रूप से इस भाग में बाजार में अग्रणी है।"

इक्सिगो के सीटीओ व को-फाउंडर रजनीश कुमार ने कहा, "विकास के वर्तमान दौर में हम हर महीने 20 लाख नए यूजर्स को जोड़ते जा रहे हैं और अब यह कुछ ही महीनों में भारत का सर्वाधिक इस्तेमाल में आनेवाला यात्रा एप हो जाएगा। हमारे यूजर्स की बने रहने की दर पहले से ही इतनी अधिक है, उतनी ही जितनी कि कुछ लोकप्रिय सोशल एप्स की हैं।"

भारतीय रेल से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं और कंपनी के अनुमान के अनुसार ट्रेन से संबंधित सहायक सेवाओं के बाजार का आकार संभवित रूप से प्रति वर्ष 1 अरब डॉलर का है। इक्सिगो ट्रेन मेप अपने युजर्स को इस एप के केब्स, फ्लाइट्स और बस बुकिंग की सुविधा भी देती है।

यूजर्स इक्सिगो ट्रेन एप के अंदर से ही ओला या उबेर बुक कर सकते हैं, वे रेडबस से बस की बुकिंग कर सकते हैं और ओयो एंड ट्रीवागो से होटल्स बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि वे वेटिंग लिस्ट में हैं तो वे कई ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल और एयरलाइंस से फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

यह एप भारत की 7 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है और हाल ही में गूगल प्ले स्टोर द्वारा इसे 'भारत में निर्मित' श्रेणी के अंतर्गत '2016 के श्रेष्ठ एप' का नाम दिया गया है।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story