×

आलिया-जैकलीन ने लगाएं थे कभी एक साथ ठुमके, अब कर दिया अनफॉलो, जानिए वजह

suman
Published on: 8 Sept 2017 11:35 AM IST
आलिया-जैकलीन ने लगाएं थे कभी एक साथ ठुमके, अब कर दिया अनफॉलो, जानिए वजह
X

मुंबई: एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट आम बात है दो एक्ट्रेस एक दूसरे का ना पसंद करे ये भी पॉसिबल है। आजकल कुछ ऐसा ही वजह है सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस और आलिया भट्ट के सुर्खियों में रहने के लिए । खबर है कि जैकलीन की वजह से सिद्धार्थ और आलिया का रिश्ता टूट चुका है। हाल ही में जैकलीन ने आलिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

यह भी पढ़ें...शिल्पा देंगी कार, इसमें शामिल होने का मौका ना गंवाएं आप, जानिए इसके पीछे का राज

आगे...इसका यह ही मतलब कि इन दोनों की बीच अब तकरार शुरू हो चुकी है। इसके पीछे यह भी एक कारण हो सकता है कि जैकलीन और सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकियों की वजह से जैकलीन ने आलिया को अनफॉलो कर दिया। जैकलीन और सिद्धार्थ की दोस्ती 'ए जेंटलमैन' के सेट पर हुई थी। फिल्म में दोनों का लव मेकिंग सीन भी था। फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन सिद्धार्थ और जैकलीन की केमेस्ट्री हिट हो गई।

यह भी पढ़ें...तलाक के बाद मलाइका के बदले अंदाज, एक इवेंट में ऐसे पहुंची करके सबको नजरअंदाज



suman

suman

Next Story