×

बालों में है कोई प्रॉब्लम? Hair expert जावेद हबीब के टिप्स से करें दूर

By
Published on: 2 May 2016 8:44 PM IST
बालों में है कोई प्रॉब्लम? Hair expert जावेद हबीब के टिप्स से करें दूर
X

लखनऊ : एक तरफ बढ़ती गर्मी से डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक जैसी बीमारियां होती हैं। वहीं, दूसरी तरफ बालों से संबंधित कई प्रॉब्लम भी हमें परेशान करती हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो गर्मी में सबसे ज्यादा बाल टूटते हैं।

नवाबों के शहर लखनऊ में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब अपने नए ब्रांड 'द जावेद हबीब सैलून' के सिलसिले में आए थे। उनका ये सैलून पूरे यूपी में मास्टर फ्रैंचाइजी के माध्यम से शुरू होगा। टूटते बालों को बचाने के लिए उन्होंने लोगों को कुछ खास टिप्स दिए।

jawed-habib

जावेद हबीब ने क्या कहा?

-जावेद हबीब ने newztrack.com को बताया कि चाहे गर्मी हो या सर्दी बालों को रोज शैंपू से धोएं।

-आपका चेहरा रोज साबुन से धुलने के बाद भी खराब नहीं होता तो आप ये क्यों सोचते हैं कि रोज शैंपू से बाल खराब हो जाएंगे।

-बालों में पूरी रात सरसों का तेल लगाने कि जरूरत नहीं है।

-रोज बाल धोने से 5 मिनट पहले सरसों का तेल लगाएं उसके बाद शैंपू करें।

-इससे शैंपू में कितना भी कैमिकल हो वो बालों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

ये है हेल्दी बालों का फंडा

-जावेद हबीब ने पांच मुख्य बातें बताईं जिससे लोग अपने बालों की सही देखभाल कर सकें।

-खूब पानी पिएं। जितना पानी पिएंगे बाल उतने ही चमकदार बनेंगे।

-कभी भी बालों में तेल लगाकर ना छोड़ें।

टाइम रुटीन करें फॉलों

-लाइफ स्टाइल फॉलो करें। टाइम पर सोएं-खाएं और हमेशा खुश रहें।

-बालों को जितना जल्दी-जल्दी कटवाएंगे उतनी जल्दी बढ़ेंगे।

-दूध में हल्दी डालकर पीएं, इससे बालों में मजबूती आती है।

-बालों में शुद्ध मेहंदी लगाएं।

-कंडीशनर का प्रयोग करें।

यूपी से है कनेक्शन

-जावेद हबीब ने भले ही लंदन से अपनी पढ़ाई की हो, लेकिन उनका कनेक्शन यूपी से भी है।

-उनके पिता यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

-उन्होंने बताया कि उन्हें 'जैसा देश वैसा भेष पसंद है' दिखावे में उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं है।

महिलाओं के लिए है खास

-'द जावेद हबीब सैलून' सिर्फ महिलाओं के लिए ही है।

-इसमें हेयर, ब्यूटी, मेकअप, और सबसे इंपोर्टेंट चीज नेल आर्ट की भी सुविधा है।

-इसे हम एक तरह का ब्यूटी पार्लर कह सकते हैं।

-ये मास्टर फ्रेंचाइजी नेटवर्क के जरिए यूपी में 25 नए सैलून खोलेंगे।

the-jawed-habib

Next Story