×

PAK से आए 150 कांवड़िए, हरिद्वार में भगवान शिव को चढ़ाया जल

Newstrack
Published on: 26 July 2016 5:08 PM IST
PAK से आए 150 कांवड़िए, हरिद्वार में भगवान शिव को चढ़ाया जल
X

नई दिल्ली: सावन के महीने में हर तरफ 'बम बम भोले' के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। हरिद्वार में भी आस्था का एक अद्भुद नजारा देखने को मिला है। सीमा पार पाकिस्तान से 150 कांवड़िया हरिद्वार पहुंचे हैं। भोले के इन भक्तों को देखने लोगों का हुजूम लगा है। पाकिस्तान से आए इन कांवड़ियों ने गंगा में स्नान करके भगवान का जल लेकर हरिद्वार में ही शिव की कावंड़ को चढ़ाया।

-पाकिस्तान से पहली बार इतनी मात्रा में कावड़िए हरिद्वार आए हैं।

-पाकिस्तान से आए ये भक्त 27 जुलाई को चारधाम यात्रा पर निकलेंगे।

-भारत सरकार ने भी इनकी यात्राओं को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं।

-कराची और पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों से आए ये पाकिस्तानी हिंदू एक महीने तक भारत में रहेंगे।

Newstrack

Newstrack

Next Story