×

ऐसे सजाएं करवा की थाल, बढ़ जाए पति का प्यार, जो भी देखे तारीफ करे बार-बार

suman
Published on: 5 Oct 2017 9:40 AM IST
ऐसे सजाएं करवा की थाल, बढ़ जाए पति का प्यार, जो भी देखे तारीफ करे बार-बार
X

जयपुर: करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए स्पेशल होता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और दुल्हन की तरह सज कर चांद की पूजा करती हैं। दुल्हन की तरह सजी महिलाओं के हाथ में अगर बेरंग पूजा की थाली हो तो अच्छा नहीं लगेगा। इस बार करवा चौथ पर खुद तैयार होने से पहले अपनी पूजा की थाली की भी सजावट कर लें।

यह भी पढ़ें...करवा चौथ के दिन ना करें ये काम, भुगतना पड़ सकता है अंजाम

मार्केट से महंगी-महंगी पूजा थाल लाने की जरूरत नहीं है। बल्कि कुछ आसान तरीकों से अपनी पूजा की थाली, करवा और चलनी को सजाया जा सकता हैं। करवा चौथ की थाली सजाने के लिए मार्केट से कई वेराइटी के गोटे या लैस ले आएं। कुछ मोटे लैस, कुछ पतले और कुछ मोती वाले लैस से थाल सज जाएगी। लैस को चिपकाने के लिए ग्लू और थाल पर लगाने के लिए पेपर या रैपिंग शीट। स्टोन्स, शीशा या दूसरा कोई सजाने का सामान भी ले सकती हैं। अपनी इच्छानुसार लटकन भी ला सकती हैं।

यह भी पढ़ें...करवा चौथ पर इस बार पति नहीं, पत्नियां देंगी उनको उपहार, जानिए इसके पीछे का राज

लैस पर ग्लू लगाकर थाली के चारों तरफ चिपका लें।

इसके बाद थाली में अंदर की तरफ पेंदी पर पेपर या रैपिंग शीट बराबर से काटकर चिपका दें।

अगर आप लटकन लगाना चाहती हैं तो थाल के किनारों पर छोटे-छोटे लटकन लटका सकती हैं।

इसी प्रकार पूजा में यूज होने वाले करवा और चलनी को भी लैस से सजा लीजिए।

इसके बाद आपकी तरह आपकी पूजा थाल भी सुंदर लगने लगेगी।

अगर आप अपनी सजाई हुई थाल को खराब नहीं करना चाहती हैं तो उसके लिए पूजा के लिए स्टील की थाली की सजावट करने की बजाए दफ्ती की थाल बना लीजिए।

इसके लिए आप हार्ड बोर्ड को मनचाहे आकार (गोल, चौकोर, बर्फी शेप) में काट लें।

इस पर रैपिंग शीट या पेपर लगा दें।

इसके बाद पानी वाली पाइप पर गोटा लगा कर हार्ड बोर्ड के किनारों पर चिपका दें।

इस तरह पूजा के लिए बनाई गई थाल आप हर साल यूज कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें...सुहागिनों के अटल सुहाग का प्रतीक, 8 अक्टूबर को है करवा चौथ



suman

suman

Next Story