×

कोर्ट का आदेश, कहा- पत्नी से है प्यार तो रोज पूछें, कैसी हो DARLING

By
Published on: 2 July 2016 2:59 PM IST
कोर्ट का आदेश, कहा- पत्नी से है प्यार तो रोज पूछें, कैसी हो DARLING
X

इंदौर: मध्य प्रदेश के खरगोन कोर्ट ने पतियों को लेकर एक अनोखा आदेश दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अब पतियों को हर शाम पत्नी का हाल लेना होगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार अब हर शाम पत्नी से पूछना होगा, ‘हाय डार्लिंग कैसी हो, क्या कर रही हो’।

क्या था मामला ?

-एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, ड्राइवर रमेश की पत्नी की ओर से कोर्ट में शिकायत दी गई थी।

-जिसमें कहा गया था कि उसका पति उस पर ध्यान नहीं देता।

-इसके बाद चीफ ज्युडिशयल मजिस्ट्रेट गंगाचरन दुबे ने रमेश के लिए यह निर्देश जारी किया।

कोर्ट में पहुंचा मामला

-करीब 6 महीने पहले रमेश की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया।

-इसी बीच पति-पत्नी में झगड़ा हुआ।

-जिस वजह से पत्नी घर से चली गई।

-यह मामला तब कोर्ट पहुंचा जब रमेश की पत्नी ने उससे खर्च की मांग की।

कोर्ट के हस्तक्षेप पर बनी सहमति

-कोर्ट के आदेश और पति के वादे के साथ महीनों से पति से दूर रह रही पत्नी घर जाने को राजी हो गई।

-इस केस के साथ कोर्ट में चल रहा तलाक सहित अन्य तीन केस भी खत्म हो गए।

-कोर्ट ने दंपती को मिलाने के पीछे तर्क दिया कि यदि पति रोज पत्नी से कहेगा, 'कैसी हो डार्लिंग' तो इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा।

Next Story