×

14 PHOTOS में देखिए KIDS के मस्ती भरे अंदाज, जो कभी ना कर पाएंगे आप

Newstrack
Published on: 30 May 2016 5:34 PM IST
14 PHOTOS में देखिए KIDS के मस्ती भरे अंदाज, जो कभी ना कर पाएंगे आप
X

[nextpage title="next" ]

लखनऊ: बच्चे मन के सच्चे, सारे जग के आंख के तारे....जी हां छोटे-छोटे बच्चे और उनकी शरारत भरी अठखेलियां हर किसी को लुभाती है। कहते है कि कितने भी डिप्रेशन में रहे लेकिन बच्चों के साथ दिन गुजारे तो सब भूल मूड फ्रेश हो जाता है, लेकिन बच्चों की शैतानियों का जवाब कुछ नहीं है।

CHILD

वे कभी भी कुछ भी कर सकते है और हम बस मूक दर्शक बन उनको देखते रह जाएंगे। इन दिनों जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वे साबित करते हैं कि बच्चे शैतानी करने में उस्ताद होते हैं। ये कभी भी, कुछ भी कर सकते हैं। डेली मेल में बच्चे और उनसे जुड़ी शैतानियों की कुछ फोटोज शेयर की गई है। यकीन मानिए इन फोटो को देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि हम कुछ गलत नहीं कह रहे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

CHILD1

अरे देखों मैने कान में लगाया है। कितना अच्छा लग रहा है। आप लगा पाओगे मेरे जैसे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

CHILD-PAINT

अभी तक आपने मेकअप किट से चेहरे को संवारा-सजाया होगा। क्या कभी इस तरह से पेंट से चेहरे को ब्लू कर पाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

CHILD-PANIक्या ऐसे लगा पाओगे आप चॉकलेट क्रीम, खाओं लगाओ भी।मजा आ गया ये फोटो देख कर।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

CHILD-REMOTEहां हां ये देखो, क्या कर रहे है ये नॉटी ब्वॉय, देखकर भी रह जाएंगे दंग, अरे ये क्या हम त कमोड में में भले रिमोट ने डालें पर ये बच्चे कहां मानेंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

CHILD-SLEEP

ये देखो कैसे किचन में मस्ती करते है बच्चे। आप तो बस खाना बनाकर निकल जाएंगे पर ये बच्चे कुछ और ही करते है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

CHILD-SOUCE

मजा आ गया शो स्वीट, हम तो सिर्फ टोमैटो केचअप का इस्तेमाल सिर्फ खाने में करते है इस मॉटी ब्वॉय को देखओं कैसे खाने के साथ सर में लगाने में मजा ले रहे है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

GKLLवॉव, नूडल्स और शू का कॉम्बिनेशन देख कर तो यही कहेंगे कि नूडल्स शू इज द बेस्ट डिश।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

HHG

आप डॉग की तरह जमीन पर पड़ी चीजें चाटकर खाएंगे। नहीं ना पर हमारे इस शैतान की फोटो देखों कैसे जमीन चाटने का मजा ले रहा है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ISHJFKKG

ये देखो इनको खेलेंगे की खाएंगे,इन्हें तो कुछ पता नहीं, पर हमें पता है इस शैतानी के बाद इनको डांट तो पड़नी है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

K

क्या आप ऐसा हेयर कट करवा सकते है नहीं ना । ये नॉटी गर्ल को देखो कितना अच्छा लग रहा है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kkhkklfg

ये देखो इन जनाब को मम्मी की गैर हाजिरी में कैसे कॉम्पैक्ट का यूज किया है। अब इनको डांट पड़नी पक्की है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

NFJLFऐसी सतरंगी नेलपॉलिश तो सिर्फ बच्चे की लगा कर मजा ले सकते है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चों की मस्ती और शैतानी भरे अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

TYTYये लो कर दिया लिपस्टिक का बंटाधार, तो देखा आपने बच्चों की कारस्तानी कैसी- कैसी एक्टिविटी करते है, लेकिन जो भी है सारी फोटोज देखकर आप सबका मूड जरूर फ्रेश हो गया है।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story