TRENDING TAGS :
तमिल फिल्मों में जयललिता ने पहनी थी पहली बार स्कर्ट, 6 बार बनीं सीएम
लखनऊ: तमिल-हिंदी फिल्मों की पूर्व हीरोईन जयललिता और तमिलनाडु को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से वह चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट थीं। जब से जयललिता हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं, तब से हॉस्पिटल के बाहर उनके प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे थे। इतना ही नहीं कई प्रशंसक तो रो भी रहे थे। तमिलनाडु की सीएम जयललिता की पार्टी का नाम एआईएएमडीके है। उन्होंने अपने राज्य के लिए काफी काम किया था, जिसके चलते लोगों में उनके लिए खासा प्यार था। उनके बीमार होने पर तमिलनाडु में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
कौन हैं जयललिता
-24 फरवरी 1948 को जन्मीं जयललिता का जन्म मेलुकोट के कर्नाटक में हुआ था।
-उनका पूरा नाम जयललिता जयराम था।
-जयललिता ने एम जी रामचन्द्रन के साथ राजनीति की पारी शुरू की थी।
-वह अब तक छह बार तमिलनाडु की सीएम बनी थी।
-1991 से 1996,मई 2001 से सितंबर 2001, मार्च 2002 से मई 2006 ,मई 2011 से सितंबर 2014,अक्तूबर 2014 से अब तक।
-बीच में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल भी गई थी।
-जेल जाने के कारण उनकी पार्टी के पनीरसेवलम सीएम बनाए गए थे ।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे की जयललिता ने करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस के रूप में की करियर की शुरुआत
-जब वे मात्र 15 साल की थीं, तभी उनकी मां ने उन्हें फिल्मों में जाने के लिए प्रेरित किया।
-इसी उम्र में उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्म में काम किया।
-अगले ही साल यानी 1965 में उन्होंने तमिल सिनेमा में फिल्म में एंट्री की।
-जयललिता ने अपने फ़िल्मी करियर में 130 फिल्में की।
-1961 में अंग्रेजी फिल्म इपिसाइट से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली जयललिता 1980 तक लगातार साउथ इंडस्ट्री पर राज करती रही हैं।
तमिल सिनेमा में की थी स्कर्ट पहनने की शुरुआत
-कहा जाता है कि तमिल सिनेमा में स्कर्ट पहनने की शुरुआत जयललिता ने ही की थी।
-जयललिता ने अपने फ़िल्मी करियर में कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया था।
-उन्हें खासतौर से तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता था।
-लेकिन साल 1968 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘इज्ज़त’ में भी काम किया था।
-इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने उनके साथ मुख्य भूमिका अदा की थी।
आगे की स्लाइड में जानिए किन पुरुस्कारों से नवाजी गई थीं जयललिता
तीन बार मिल चुका है फिल्मफेयर
-जयललिता की गिनती साउथ सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती थी।
-उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें तीन बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस (साउथ) के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका था।
-पहला फिल्मफेयर उन्हें शिवाजी गणेशन की तमिल फिल्म के लिए मिला था।
-इसी साल तेलुगु फिल्म ‘श्री कृष्ण सत्य’ के लिए उन्हें दूसरा फिल्मफेयर मिला।
-साल 1973 में तमिल फिल्म सूर्यक्रांति के लिए तीसरा फिल्मफेयर मिला था।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे हुई जयललिता की राजनीति में एंट्री
ऐसे हुई इनकी राजनीति में एंट्री
-1977 में तमिलनाडु के तत्कालीन सीएम एम जी रामचंद्रन ,जयललिता को राजनीति में लेकर आए थे।
-लेकिन खुद जयललिता इस बात से इंकार करती रहीं।
-1982 में उन्होंने रामचंद्रन की पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (AIADMK) ज्वाइन कर ली।
-1983 में उन्हें प्रचार समिति का सचिव बनाया गया और यही वह साल था।
जब वे पहली बार तिरुचेंदूर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं थीं।
-जयललिता की धाराप्रवाह अंग्रेजी के कारण रामचंद्रन चाहते थे कि वे राज्यसभा में आएं।
-1984 से 1989 में वे बतौर राज्यसभा सदस्य संसद में अपनी जगह बनाए रहीं।
-1989 में जयललिता ने तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष की नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली।
-24 जून 1991 को वे पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुईं थीं।