TRENDING TAGS :
सोनू के सपोर्ट में बोले कुमार विश्वास- 'बाल कटवा कर करवाया नफरत का मुंडन'
बुधवार (19 अप्रैल ) को सोनू निगम ने मुंडन करवा लिया। अज़ान विवाद में फंसे सोनू ने फतवा जारी होने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ये कदम उठाया । इसके बाद कवि और आप नेता डॉ. कु
नई दिल्ली : बुधवार (19 अप्रैल ) को सोनू निगम ने मुंडन करवा लिया। अज़ान विवाद में फंसे सोनू ने फतवा जारी होने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ये कदम उठाया । इसके बाद कवि और आप नेता डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बॉलीवुड सिंगर की तारीफ की और कहा, ‘आपके सच्चे दिल का कोई “बाल” भी बांका नहीं कर सकता दोस्त सोनू निगम ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिरा कर नफ़रत का मुडंन करा ही दिया।’
-अजान मुद्दे पर सफाई देने के लिए सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और उसी दौरान उन्होंने सिर मुंडवा कर सभी को चौका दिया।
- कुमार विश्वास के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने कहा , ‘आपको प्यार भाई।
- कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने मशहूर शायर जौन एलिया की शायरी को ट्वीट कर कहा, ‘अपने सर इक बला तो लेनी थी, मैं ने वो ज़ुल्फ़ अपने सर ली है ’
-इसी बात पर सोनू ने सिर मुंडवाने से पहले उनको ट्वीट कर कहा था कि मौलवी जी रूपए तैयार रखें।
- अभी जूतों की माला पहनाया जाना और घुमाया जाना बाकी है।
-जबतक सोनू तीनों बात नहीं मान लेते हैं तबतक 10 लाख रुपये नहीं मिलेगा।
�