×

इस महिला ने जींस के साथ धो डाली किस्मत, लॉटरी में निकला था JACKPOT

Newstrack
Published on: 27 Jan 2016 2:37 PM IST
इस महिला ने जींस के साथ धो डाली किस्मत, लॉटरी में निकला था JACKPOT
X

लंदन: सुसैन को शायद इस बात का बिल्कुल अहसास नहीं था कि जींस के साथ वो अपनी किस्मत को भी धुल रही है। लंदन की रहने वाली 48 साल की सुसैन हिंते के साथ एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे वह अब कभी नहीं भूलेगी। हुआ कुछ यूं कि उसने लॉटरी का एक टिकट खरीदा। सुसैन को अनुमान ही नहीं था कि उसकी जींस की जेब में पड़ा टिकट उसकी किस्मत बदलने वाला है। लेकिन, उसकी एक भूल इतनी महंगी पड़ जाएगी शायद उसे नही मालूम था।

उसने अपनी जींस धोई और उसमें से टिकट निकालना भूल गई। लॉटरी का जब रिजल्ट आया तो उसके दावे के अनुसार, उसके नंबर पर जैकपॉट निकला। जैकपॉट की रकम 33 मिलियन पौंड थी। ये भारतीय रुपए में लगभग 28 करोड़ 80 लाख के बराबर होती है।

* जींस के साथ धुले टिकट में अंतिम के 6 नंबर दिखाई दे रहे हैं।

* अंतिम के 6 नंबर के अलावा फोटोकापी में टिकट पूरी तरह से धुल गया है।

* टिकट धुलने के कारण असली-नकली की पहचान कर पाना मुश्किल है।

[su_slider source="media: 5718,5721,5720" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



Newstrack

Newstrack

Next Story