×

Lakme Fashion Week का आगाज, कंगना समेत सितारों ने बिखेरा जलवा

By
Published on: 26 Aug 2016 2:37 AM IST
Lakme Fashion Week का आगाज, कंगना समेत सितारों ने बिखेरा जलवा
X

मुंबईः देश का प्रसिद्ध फैशन कार्निवाल 'लैक्मे फैशन वीक' का गुरुवार को आगाज हो गया। इसके साथ ही सेलीब्रिटीज का तांता लग गया। लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत के साथ हुई। कंगना ने डिजायनर तरुण तहिल्यानी के लिए शो-स्टॉपर का काम किया। कंगना ने फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स की बात की और फिट रहने के सीक्रेट्स भी शेयर किए।

लैक्मे तरुण तहिल्यानी के साथ कंगना रानौत

सुशांत-श्रद्धा का रहा सबसे बड़ा शो

लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन सबसे बड़ा शो डिजायनर मनीष मल्होत्रा का रहा। उनके शो-स्टॉपर बने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर। दोनों ने मनीष के स्टाइल को बखूबी रैंप पर पेश किया। इसके बाद एक्टर अर्जुन कपूर ने भी रैंप पर निराला अंदाज पेश किया। उन्होंने भी फैशन के ट्रेंड्स और अहमियत के बारे में बात की।

लैक्मे सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर

सुष्मिता, दीया के साथ तमाम सेलेब्स भी दिखे

लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी अपना जलवा बिखेरते दिखे। फैशन के इस सबसे शानदार शो का पहला दिन तो ग्रैंड रहा। दिलचस्प ये देखना होगा कि वीक के बाकी बचे दिनों में सरप्राइज कौन करता है और रैंप पर कौन से सितारे उतरते हैं।

नीचे देखें, लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन की और PHOTOS...

लैक्मे लैक्मे फैशन वीक में सुष्मिता सेन

लैक्मे लैक्मे फैशन वीक में श्रद्धा कपूर

लैक्मे

लैक्मे फैशन वीक में दीया मिर्जा ने भी जलवा बिखेरा



Next Story