×

सच या झूठ: विशाखापट्टनम में दिखें एलियन, वीडियो हुआ वायरल

suman
Published on: 27 Nov 2017 6:49 AM IST
सच या झूठ: विशाखापट्टनम में दिखें एलियन, वीडियो हुआ वायरल
X

विशाखापट्टनम : यहां के निजी जहाज यार्ड परिसर में एलियन जैसी विशेषताओं वाले कुछ पक्षी देखे गए हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस खबर के बाद विशाखापट्टनम बंदरगाह में आतंक फैला हुआ है।जहाज यार्ड प्रबंधक जे जे नायक ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों को ये एलियन जैसे दिखने वाले पक्षी कंपनी के एक बंद पड़े वॉश रूम में देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें...OMG: रोबोट सैम को बनाया नेता, लड़ेगा 2020 का चुनाव

अभी कुछ दिन पहले एक अनजान शख्स ने ये दावा किया है कि वो भविष्य से आया है। इतना ही नहीं, इस शख्स का दावा है कि अगले साल पृथ्वी पर एलियंस हमला करने वाले हैं। ऐसे में वह अमेरिकी प्रेसिडेंट से मिलना चाहता है। अमेरिकी पुलिस ने इस शख्स को अरेस्ट कर लिया है। वह पुलिस के सामने भी एलियन और टाइम ट्रेवल से जुड़ी कई बाते दोहरा रहा है।



suman

suman

Next Story