×

लीजा हेडन ने शेयर की ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीर, सोशल मीडिया में वायरल

By
Published on: 8 Aug 2017 9:10 AM IST
लीजा हेडन ने शेयर की ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीर, सोशल मीडिया में वायरल
X

मुंबई: मॉडल से अभिनेत्री बनीं लीजा हेडन सोशल मीडिया पर अपने तीन महीने के शिशु को स्तनपान कराते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि कैसे स्तनपान के अनुभव ने उन्हें दोबारा फिट होने के लिए प्रेरित किया।

लीजा ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है। लीजा 17 मई को पति डिनो के पहले बच्चे की मां बनी थीं।

विश्व स्तनपान सप्ताह के आखिरी दिन इस तस्वीर को शेयर करते हुए लीजा ने स्तनपान के महत्व पर जोर दिया है।

लीजा ने लिखा है, "बेटे के जन्म के बाद मेरे जीवन में आए बदलाव को लेकर मुझसे सोशल साइट पर ढेरों सवाल किए गए, खासकर मोटापे और फिटनेस को लेकर। यह विश्व स्तनपान सप्ताह है और सही चीज को श्रेय दिए जाने की जरूरत है।"

मां बनने के कुछ ही दिन बाद लीजा ने पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया, जहां फैशन विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनकी छरहरी काया देखी।

लीजा आगे लिखती हैं, "बच्चे के जन्म के बाद दोबारा फिटनेस हासिल करने में स्तनपान ने बेहद अहम भूमिका निभाई।"

आगे की स्लाइड में देखिए लीजा के स्तनपान की वायरल तस्वीर



Next Story