×

अगर कम है लाइफ पार्टनर की हाइट तो अब चाहेंगे जैसी हो जाएगी वैसी !

Newstrack
Published on: 21 Jan 2016 4:03 PM IST
अगर कम है लाइफ पार्टनर की हाइट तो अब चाहेंगे जैसी हो जाएगी वैसी !
X

लंदन: जो लोग समान कद के साथी की चाह रखते है, उनके लिए खुशखबरी है। शोधकर्ताओं ने एक ऐसे जीन्स की खोज की है, जो इंसान के कद को बढ़ाने में सहायक है। ये शोध जीनोम बॉयोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है, ''हमारी पसंद के साथी का कद अब हमारी अपेक्षा से अधिक जीन्स द्वारा निर्धारित हो सकता है।''

शोध में और क्या पता चला?

* स्कॉटलैंड की एडनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता अल्बर्ट टेनेसा ने इस बात की पुष्टि की है।

* शोध में कहा गया है, 'हम अपने साथी का चुनाव जिस तरह करते हैं, उसका मानव आबादी पर जैविक प्रभाव होता है।'

* ये अध्ययन यौनाकर्षण की जटिल प्रकृति को समझने में सहायक है।

* इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 13,000 से अधिक विषम लैंगिक जोड़ों के जीन्स संबंधित जानकारी का विश्लेषण किया।

* उन्होंने पाया कि 89 फीसदी जीन्स किसी व्यक्ति के कद का निर्धारण करते हैं।

* वो किसी साथी के चयन में उसके कद को महत्व देने की सोच को भी प्रभावित करते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story