TRENDING TAGS :
SEE LATEST PICS: आतंकी हमले के बाद, अब कैैसा है लंदन, आया ठहराव या है वही रफ्तार
लंदन: बुधवार को वेस्ट मिनिस्टर ब्रिज पर और ब्रिटिश संसद के बाहर हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया की नजरें लंदन की ओर खींच ली। पूरी दुनिया ने इस हमले की कड़ी निंदा की। लेकिन उसके बाद भी वहां कुछ नहीं थमा। लंदन ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली, चाहे वेस्ट मिनिस्टर ब्रिज हो या संसद के आस पास का इलाका या फिर वेस्टमिनिस्टर मैट्रो स्टेशन जिसे हमले के बाद बंद कर दिया गया था।
आगे....
अब हर जगह पहले जैसी ही रौनक लौट आई है हालांकि कुछ बस रूट को कुछ दिनों के लिए बदल दिया गया है। लेकिन लोगों के दिलों में हमले की यादें अब भी ताज़ा हैं। हालांकि विभिन्न देशों के मीडिया का जमावड़ा जरूर देखने को मिल रहा है साथ ही इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। हेलिकॉप्टर से आकाश में, बोट्स के जरिए टेम्स नदी में और वाहनों के जरिए सड़कों पर दौड़ती पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रही है। newstrack.com के लिए लंदन के वर्तमान हालात पर तस्वीरों के माध्यम से मधु चौरसिया की लंदन से रिपोर्ट.....
आगे....
वहां के प्रधानमंत्री ने कहा भी लंदन रूकेगा नहीं,अपनी रफ्तार से चलता रहेगा। शुक्रवार को प्रिंस चार्ल्स किंग्स कॉलेज अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। वहीं इस हमले में मारे गए पुसिल पी. सी. कीथ पार्मर को लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजली दी। साथ ही मारे गए लोगों को भी याद किया। घायलों में तीन औऱ पुलिसकर्मी शामिल हैं जो एक समारोह से लौट रहे थे। इनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
आगे....
घायलों में ब्राइटन्स के 12, दक्षिण कोरिया के चार पर्यटक, रोमानिया के दो नागरिक, ग्रीक के दो, लंकाशायर की एक यूनिवर्सिटी के चार छात्र, एक स्कूल की ट्रिप पर लंदन आए फ्रांस के तीन बच्चे,जर्मनी, पोलैंड, आइरिस रिपब्लिक, चाइना, इटली और अमेरिका के एक पर्यटक घायल हैं। एक महिला जो खुद को बचाने के इरादे से टेम्स नदी में कूद गई थी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आगे....
इस हमले में हमलावर सहित 5 लोगों की मौत और 12 देशों के तकरीबन 50 लोगों के घायल होने की खबर है। खालिद मसूद नामक सख्स ने 20 सेंकेंड के इस खूनी खेल में कई देशों के पर्यटकों की जान ले ली। पुलिस ने पूछताछ के लिए अब तक मनचेस्टर, बर्मिंघम और लंदन से 10 लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें से एक महिला को बेल पर छोड़ दिया गया है।
आगे....
हमले की फॉरेंसिक जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावर के सहयोगियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्कॉटलैंड यार्ड ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। ब्रिटेन हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है । ऐसे में यहां खतरे की आशंका के मद्देनज़र इसे सीवियर यानी अति गंभीर जोन घोषित किया गया है।
आगे....
आगे देखे फोटोज...
आगे देखे फोटोज...