×

भगवान की टली शादी, बैंक वालों ने कहा- पिता को साथ लेकर आओ

By
Published on: 28 Nov 2016 1:58 PM IST
भगवान की टली शादी, बैंक वालों ने कहा- पिता को साथ लेकर आओ
X

tulsi-wedding

मध्य प्रदेश: नोटबंदी की वजह से पूरे देश में त्राहिमाम- त्राहिमाम मचा हुआ है। इसकी वजह से देश के कुछ घरों में शादी तक नहीं हो पा रही हैं। इस नोटबंदी का असर सिर्फ आम लोगों की शादी पर ही नहीं, बल्कि भगवान की शादी पर भी पड़ा है। बता दें कि 1 दिसंबर को रतलाम में भगवान चार भुजानाथ और तुलसी जी की शादी हर साल शादी होती है। इसके लिए बैंक से पैसा निकालने पहुंचे लोगों को बैंक से पैसा नहीं बल्कि कुछ और ही सुनने को मिला। बैंक के अधिकारियों ने उनसे कहा कि चार भुजानाथ के पिता को लेकर आओ, तभी दो लाख रुपए निकाले जा सकेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

क्या है परंपरा ?

-रतलाम के नामली कस्बे से नोटबंदी के कारण भगवान की शादी में भी संकट आ गया है।

-यहां कुमावत समाज के चार भुजानाथ मंदिर में यह प्रथा सालों से चली आ रही है।

-इस परंपरा के मुताबिक चार भुजानाथ और तुलसी का विवाह समारोह आयोजित किया जाता है।

-मंदिर के बैंक खाते में काफी रकम है, लेकिन आयोजकों को रकम निकालने की इजाजत नहीं मिल रही है।

देखे क्यों टली भगवान की शादी

-कुमावत समाज के राजेश भरावा के मुताबिक उन्हें बैंक से दो लाख रुपए नहीं मिले।

-उन्हें मंदिर के खाते से सिर्फ दो हजार रुपए ही निकालने को कहा गया है।

-समाज के लोग बैंक से पैसा निकालने ग्रामीण बैंक पहुंचे।

-वहां उन्हें कुछ और ही सुनने को मिला।

-बैंक के अधिकारियों ने उनसे चार भुजानाथ के पिता को लेकर आने पर ही 2 लाख रुपए देने की बात कही।

रतलाम के डीएम ने बताया की

-चार भुजानाथ व तुलसी का विवाह समारोह आयोजित हो रहा है।

-इसके लिए आयोजकों ने बैंक से दो लाख रुपए निकालने की मांग की है।

-लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ऐसा कोई निर्देश नहीं है।

-इसके तहत दो लाख रुपए की रकम उन्हें विवाह समारोह के लिए दी जा सके।

-इस समारोह में रतलाम के अलावा मंदसौर, नीमच, झाबुआ, इंदौर, बड़वानी आदि स्थानों से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने आते है।

Next Story