×

केरल की लुंगी गर्ल्स निकली महेश बाबू की फैन, फोटोज हुई वायरल

shalini
Published on: 7 Jun 2016 2:46 PM IST
केरल की लुंगी गर्ल्स निकली महेश बाबू की फैन, फोटोज हुई वायरल
X

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: कैसा लगेगा आपको जब आप एक साथ कई सारी लड़कियों को लुंगी पहने हुए देखेंगे। ऐसी फोटो देखकर शायद आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे। जी हां, आजकल सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ लड़कियों की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे लुंगियां पहने नज़र आ रही है। लेकिन इन सारी बातों में खास बात तो यह है कि इस फोटो के साथ एक मैसेज शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि ये लड़कियां केरल के एक कॉलेज में जीन्स के पहनने की पाबंदी का विरोध कर रहीं हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे खबर बनी अफवाह

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

lungi-girls1

ये है पूरा मामला

सच बात तो है कि यह फोटो केरल के कॉलेज का नहीं है, बल्कि इसके पहले भी 2015 में ये फोटो वायरल हुई थी। इन लड़कियों ने किसी विरोध में लुंगी नहीं पहनी है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे खबर बनी अफवाह

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

असल में ये लड़कियां साउथ इंडियन एक्टर महेश बाबू की फैन हैं 2015 में तेलुगु वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबरों के मुताबिक, यूएसए में कुछ लड़कियों ने महेश बाबू की फिल्म 'श्रीमानठुडू' के क्रेज में लुंगी पहनी थी।

[nextpage title="NEXT" ]

सेलेब्स ने भी जमकर किया शेयर

लुंगी गर्ल्स की फोटो को मशहूर वीजे अर्चना विजय, सपना भवनानी समेत कई सेलेब्स ने इसे फेमिनिज्म बताकर शेयर किया, जिसके बाद ये फोटो ट्रेंडिंग में आ गई। अब तक कई लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story