×

सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने BSP के समर्थन में किया रोड शो, प्रत्याशी के लिए हाथ जोड़कर मांगे वोट

By
Published on: 17 Feb 2017 4:17 PM IST
सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने BSP के समर्थन में किया रोड शो, प्रत्याशी के लिए हाथ जोड़कर मांगे वोट
X

bhaagya-shree

कानपुर: 'मैंने प्यार किया' फेम ऐक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी मुस्कान से वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित किया। बसपा प्रत्याशी के समर्थन में भाग्यश्री ने गोविंद नगर विधानसभा से रोड शो कर बसपा के लिए उनके समर्थन में वोट मांगा। जैसे ही भाग्यश्री का रोड शो शुरू हुआ, पब्लिक दीवानी सी हो गई। उन्हें देखने के डीसीएम के पीछे भागने लगी। रोड शो में सैंकड़ों चार पहिया वाहन और लगभग 5 सौ बाइक से बसपा समर्थक इस रोड शो में शामिल थे

गोविंद नगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी निर्मल तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। आने वाले चुनाव के प्रचार के लिए राजनैतिक पार्टियां सभी प्रकार के हथकंडे अपना रही हैं वोटरों को लुभाने के लिए बसपा प्रत्याशी ने फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री को रोड शो के लिए बुलाया था भाग्यश्री ने मात्र डेढ़ घंटे ही रोड शो किया और विजय नगर चौराहे में वह उतर कर चली गई। यह रोड शो रावतपुर के रामलाल स्कूल से शुरू हुआ था।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या बोली भाग्य श्री

bhagyashree4 -

जैसे ही रोड शुरू हुआ, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और मुस्कान से सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया भाग्यश्री को देखने के लिए बसपा के कार्यकर्ता ही संघर्ष करते रहे रोड शो के लिए बसपा प्रत्याशी द्वारा डीसीएम का इस्तेमाल किया था जिसकी वजह से राहगीर व बसपा कार्यकर्ता सेल्फी नहीं ले पाए इस बात को लेकर उन में मायूसी थी

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे अंदाज में नजर आई भाग्य श्री

।

भाग्यश्री को देखने के लिए लोग छतो पर खड़े हो गए और 'मैंने प्यार किया' की हीरोइन देखते रह गए सभी राह चलते उनको 'मैंने प्यार किया' फिल्म के नाम सुमन से पुकारते रहे भाग्यश्री सिर्फ मुस्कुराती रही और हाथ जोड़ते रही उन्होंने ने कहा कि हमारे भाई निर्मल तिवारी को वोट करें और हमारे भाई को निर्मल तिवारी को विधानसभा तक पहुंचाएं बहन मायावती ही उत्तर प्रदेश को अच्छा सुशासन दे सकती हैं इसलिए 19 तारीख को हाथी वाला बटन दबा कर हमारे भाई निर्मल को जिताएं

आगे की स्लाइड में देखिए इस वोटिंग अपील की और भी तस्वीरें

भाग्यश्री कानपुर दक्षिण में लगने वाले हिस्से दबौली, दादानगर, बर्रा, गुजैनी में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से वहां के लोगों में निराशा बनी हुई है

आगे की स्लाइड में देखिए इस वोटिंग अपील की और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो ...



Next Story