×

वाह भाई वाह! मैनपुरी SHO ने किया गजब का काम, तारीफों की लगी कतार

मैनपुरी पुलिस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा हैं, “ जनपद -मैनपुरी महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल ,सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल , बुजुर्ग महिला को अपने पैसों से खरीदकर पहनाये जूते।“

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 2:00 PM IST
वाह भाई वाह! मैनपुरी SHO ने किया गजब का काम, तारीफों की लगी कतार
X
वाह भाई वाह! मैनपुरी SHO ने किया गजब का काम, तारीफों की लगी कतार

मैनपुरी: इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की SHO की खूब वाहवाही हो रही है। जिस तरह से पुलिस महिला ने ठंड में बुजुर्ग की सहायता की है, उसे देखकर आप भी खुद को महिला SHO की तारीफ करने से रोक नहीं पाएगे। बता दें कि मैनपुरी की SHO एकता सिंह अपनी ड्यूटी के दौरान जब एक बुजुर्ग महिला को ठंड में बिना चप्पल के सड़कों पर घूमते देखा, तो उन्हें उस बुजुर्ग महिला को खुद जूते खरीद के दिए, इतना ही नहीं, उन्होंने उस बूढ़ी अम्मा को अपने हाथों उस जूते को पहनाया। SHO के इस काम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाई मैनपुरी SHO

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें SHO ने कड़ाके के ठंड में एक बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से नए जूते पहना रही हैं। मैनपुरी पुलिस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा हैं, “ जनपद -मैनपुरी महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल ,सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल , बुजुर्ग महिला को अपने पैसों से खरीदकर पहनाये जूते।“



यह भी पढ़ें... सिंगर चिड़िया: युवक के साथ मिलाया सुर-ताल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

तारीफों की लगी कतार

इस पोस्ट को देखकर लोगों ने SHO की खूब तारीफ की। ट्वीटर यूजर ने लिखा कि बहन मैं आपसे बहुत अच्छी तरह से हूँ, मैं बहुत खुश हूँ। आपके इस काम के लिए मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं। जय हिंद बहन।“

सराहनीय कार्य पर यूजर ने की तारीफ

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा हैं, “वाह क्या बात है दीदी आपने बहुत ही सराहनीय कार्य किया हम सबको आपसे ये प्रेरणा मिलती है। दादी बहुत खुश।“ एक अन्य यूजर ने SHO के इस काम के लिए लिखा है, “बहुत सुंदर मैडम जी मन में दयाभाव, करुणा व विनम्रता ही आपकी पहचान है। हमें आप पर गर्व है।“

यह भी पढ़ें: फ्री मिलेगा लैपटॉप: मोदी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, वायरल मैसेज सच या झूठ ?

नेक काम के लिए जानी जाती है मैनपुरी SHO

आपको बताते चलें कि मैनपुरी की यह SHO महिला ऐसे ही कई नेक काम के लिए जानी जाती है। बता दें कि ड्यूटी के दौरान एकता सिंह ने इस बुजुर्ग महिला को ठंड में नंगे पैर घूमते देखा। जब उन्होंने महिला से बात कि तो पाया कि वह बेहद गरीब हैं। उनके पास जूते-चप्पल खरीदने के पैसे नहीं हैं। बुजुर्ग की ऐसी हालात को देखकर उन्होंने तुरंत नया जूता मंगाया और उसे अपने हाथों बुढ़ी अम्मा को पहनाया। उन्होंने यह पहली बार ऐसा नेक काम नहीं किया है। वो पहले से भी कई बार लोगों की मदद करती हुई देखी गई हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story