TRENDING TAGS :
ऐसा भी होता है! योगी के गढ़ में सड़क पर पेशाब करते समय हुआ कुछ यूं कि चली गई जान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में एक यूवक को सड़क किनारे टॉयलेट करना इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गई।
गोरखपुर: सड़क पर टॉयलेट (पेशाब) करना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गई। चाचा के साथ बैंक आया युवक सड़क पर दीवार के सहारे टॉयलेट करने लगा। उसी दौरान जर्जर मकान की दीवार उसके ऊपर गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें ... जमीअत की पहल, जिस घर में शौचालय नहीं, वहां धार्मिक रस्म नहीं निभाएंगे उलेमा
क्या है मामला ?
दरअसल गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के जगदीशपुर भलुआन गांव का रहने वाला पंकज सिंह (37) अपने चाचा ओम प्रकाश सिंह के साथ शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के चरणलाल चौक पर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में बुधवार (29 मार्च) को किसी काम से आया था। उसके चाचा ओम प्रकाश सिंह बैंक के अंदर चले गए। पंकज बगल के जर्जर मकान की दीवार के पास टॉयलेट करने लगा। इसी बीच दीवार गिर गई और पंकज उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ एक और युवक भी घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें ... शौच के लिए खेत में गई प्रेग्नेंट महिला को रिटायर्ड फौजी ने पीटा, उठवाया मल, हुआ गर्भपात
क्या कहना है पुलिस का ?
घटना के बारे में इंस्पेक्टर कोतवाली अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि पंकज सिंह अपने चाचा के साथ बैंक में किसी काम से आया था। वह अपनी स्कार्पियो खड़ी करके टॉयलेट करने चला गया। उसी दौरान उसके ऊपर दीवार गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...