×

कौन है ये मनु जैन, Xiaomi ने इन्हें क्यों बनाया 320 करोड़ का मालिक, पढ़े ये रिपोर्ट

Anoop Ojha
Published on: 10 July 2018 6:54 PM IST
कौन है ये मनु जैन, Xiaomi ने इन्हें क्यों बनाया 320 करोड़ का मालिक, पढ़े ये रिपोर्ट
X

लखनऊ: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी (Xiaomi) हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गई है। यूपी के मेरठ के रहने वाले मनु जैन को इस लिस्टिंग से 320 करोड़ मिले हैं, newstrack.com आज आपको मनु जैन की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक बातें बताने जा रहा है।

पढ़े कौन है ये मनु जैन

यूपी के बेहद साधारण परिवार से आने वाले मनु जैन, शियोमी इंडिया के एमडी हैं। साथ ही, ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट भी।उनको कंपनी की ओर से 2.29 करोड़ शेयर मिले थे। हांग कांग के शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद इनकी कम्पनी की कीमत करीब 320 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें .....शाओमी का यह फोन दे सकता है आईफोन को टक्कर, जानें क्या हैं इसकी खासियतें

ऐसे शुरू हुआ था सफर

मनु जैन ने 2003 में आईआईटी दिल्‍ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी- टेक कोर्स किया। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए 2007 में आईआईएम कोलकाता आ गये। यहीं से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की। यही वो वक्‍त था जब स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi चीन में अपनी नींव रख रही थी। उस टाइम तक मनु को इस कम्पनी के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं थी।

कौन है ये मनु जैन, Xiaomi ने इन्हें क्यों बनाया 320 करोड़ का मालिक, पढ़े ये रिपोर्ट

बैंक के लिए पहले बनाया साफ्टवेयर

मनु ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐसी कंपनी से की थी, जो इंवेस्‍टमेंट बैंक के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है। बाद में मनु Jabong जैसी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी से जुड़े। यहां वो Jabong के को-फाउंडर मेंबर्स में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें .....मार्केटिंग की जॉब वाले हो जाए सावधान, रिसर्च में ये बात आई है सामने

भारतीय मार्केट में कायम है दबदबा

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi लगातार बढ़त बनाये हुए है। हाल ही में काउंटर पॉइंट की ओर से जारी की गई रि‍पोर्ट में कहा गया है कि‍ साल 2018 की पहली तिमाही में Xiaomi ने सैमसंग को पछाड़ते हुए 31 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्‍जा कर लि‍या है। वहीं, सैमसंग की मार्केट भी बढ़ी है। लेकि‍न उसमें 2017 की पहली ति‍माही के अपेक्षा करीब 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि‍ Xiaomi की मार्केट 2017 की पहली ति‍माही के 13.1 फीसदी से बढ़कर 31.1 फीसदी हो गई है। वहीं, Xiaomi ने साल 2017 की आखिरी तिमाही से भी 6 फीसदी उछाल मारा है।

यह भी पढ़ें .....XIAOMI बना रूस का पांचवां बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड, 325 फीसदी का सालाना इजाफा

ऑफलाइन मार्केट में भी पैठ बना रही है Xiaomi

काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक Xiaomi ऑनलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑफलाइन बाज़ार में भी तेजी से पैठ बना रही है। शाओमी के Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro कंपनी के सबसे लोकप्रिय फोन रहे। वहीं, सैमसंग Galaxy J7 Nxtऔर J2 (2017) के दम पर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही।

बाकी कंपनि‍यों का ये है हाल

शाओमी की बढ़त के बाद अगला नंबर है सैमसंग का जो साल की पहली तिमाही में 26.2 फीसदी बाज़ार पर कब्ज़ा जमाने में कामयाब रही। इसके बाद वीवो 5.8 फीसदी, ओप्पो 5.6 फीसदी और हुवावे के हॉनर ने 3.4 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्ज़ा जमाया। ऐसे में इस ग्राफ से साफ समझ आता है कि‍ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 57 फीसदी हिस्सेदारी सि‍र्फ चाइनीज कंपनि‍यों की है।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story