×

शाही अंदाज में निकला मेहंदी का जुलूस, मातमी धुन से नम हुईं अजादारों की आंखें

By
Published on: 10 Oct 2016 5:59 AM GMT
शाही अंदाज में निकला मेहंदी का जुलूस, मातमी धुन से नम हुईं अजादारों की आंखें
X

mehandi ka juloos

लखनऊ: सात मुहर्रम के मौके पर आसिफी इमामबाड़े में शाही मेहंदी के जुलूस में जब शहनाई पर मातमी धुन बजी, तो अजादारों की आंखों में आसूं आ गए। वहां मौजूद हर शख्स गमजदा सा हो गया। यह जुलूस इमाम हुसैन के भतीजे जनाबे कासिम की मेहंदी की याद में बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला गया। जुलूस की भव्यता में नवाबी तहजीब झलक रही थी।

आगे की स्लाइड में देखिए इस जुलूस की फोटोज

mehandi ka juloos

यह जुलूस हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से निकाला गया। जुलूस में बड़े-बड़े थालों में तरह-तरह के मेवे, फल, मेहंदी का सामान, कश्तीनुमा मेहंदी व सजत में इस्तेमाल होने वाली आराइश जैसी चीजों को देखकर अजादारों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

आगे की स्लाइड में देखिए जुलूस की गमजदा फोटोज

mehandi ka juloos

यह जुलूस बड़े इमामबाड़े से निकल कर अजादारी रोड से रूमी गेट, घंटाघर होते हुए छोटे इमामबाड़े पहुंचकर खत्म हुआ।

आगे की स्लाइड में देखिए सातवीं मुहर्रम की फोटोज

mehandi ka juloos

इस जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी और इमाम हुसैन की जियारत भी की।

आगे की स्लाइड में देखिए जुलूस का शाही अंदाज

mehandi ka juloos

आगे की स्लाइड में देखिए जुलूस में उमड़े हुजूम की तस्वीर

mehandi ka juloos

Next Story