TRENDING TAGS :
लड़कों पर्सनालिटी पर पड़ता है इसका जबरदस्त प्रभाव, फिर भी करते हैं इसे नजरअंदाज
जयपुर:इंसान की पहचान उसके पहनावे से की जाती हैं, तो ऐसे में खुद को स्टाइलिश और कूल दिखाने के लिए पहनावे पर ध्यान देना जरूरी होता हैं। लड़कियां तो अपने लुक पर खास ध्यान देती है लेकिन लड़के रफ एंड टफ रहते है। लुक को स्मार्ट बनाने में कई चीजों का योगदान होता हैं, जिसमें से एक हैं बेल्ट। जो शर्ट और पेंट के बीच अपना विशेष स्थान लेते हुए, लुक को निखारती हैं। ऐसे में पहनावे के हिसाब से किया गया बेल्ट का चुनाव पहनावे को परफेक्ट बनाता हैं। बेल्ट के चुनाव के समय अपनाये जाने वाले कुछ टिप्स ...
बेल्ट का रंग लड़को की पर्सेनालिटी पर काफी प्रभाव डालता है। पोशाक से बिल्कुल कंट्रास्ट रंग की बेल्ट अधिक स्लिम व लंबा लुक देगी, जबकि मैचिंग शेड की बेल्ट अधिक लंबे व दुबले लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है।
रेस्टोरेंट जैसा सिजलर घर पर बनाने के लिए अपनाएं ये रेसेपी
अमूमन बेल्ट को वेस्टलाइन पर बांधते हैं लेकिन थोड़ा ऊपर या नीचे पहनने से भी लुक पूरी तरह बदल जाता है। लंबे और पतले लोग वेस्टलाइन से नीचे बेल्ट लगा सकते हैं जबकि छोटे कद के हेल्द लोग इसे वेस्टलाइन पर ही पहनें तो लुक अच्छा लगेगा।
गलत बकल का चुनाव लुक को आधा कर सकता है इसलिए बकल खरीदते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है। बहुत अधिक तड़क-भड़क वाले बकल्स लुक का ग्रेस खत्म कर देते हैं। लेदर बेल्ट के लिए मीडियम साइज के सिंपल बकल ही स्टाइलिश लगते हैं।
फैशन: वेस्टर्न लुक से हो गए है बोर तो इस स्टाइल स्टेटमेंट से खुद को करें अपडेट
बेल्ट हमेशा अपनी कमर के साइज से दो इंच लंबा खरीदें। यानी अगर कमर 32 इंच की है तो बेल्ट कम से कम 34 इंच की लें। इससे लुक भी अच्छा लगता है और पहनने में भी सुविधा होती है।