TRENDING TAGS :
मुट्ठी में आकाश: सेना पुलिस ने मनाया स्थापना दिवस, हवा में हैरतअंगेज करतब से जीता लोगों का दिल
सेना पुलिस की शुरुआत 1939 में हुई थी। 18 अक्टूबर 1947 को आखिरी ब्रिटिश अफसर के जाने के बाद से सेना पुलिस अब इसी दिन को कोर डे के रूप में मनाती है। कर्नल जोजफ तिरंगा लेकर सीओ कर्नल अजय कुमार सेना पुलिस का झण्डा लेकर पैराशूट के मदद से तीस हजार फ़ीट से नीचे कूदे।
आगरा: 18 अक्टूबर को सेना पुलिस ने अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर आगरा में सेना के जवानों ने हवा में हैरत अंगेज करतब दिखा कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। आकाश में उड़ते जहाज से पैरा जम्पिंग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी।
हैरतअंगेज करतब
-ताजनगरी के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में सेना पुलिस ने अपने स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम किया।
-कार्यक्रम में सेना पुलिस के जवानों ने फ्री फॉल स्टेथिक और पैरा मोटर्स का प्रदर्शन किया।
-कर्नल जोजफ तिरंगा लेकर सीओ कर्नल अजय कुमार सेना पुलिस का झण्डा लेकर पैराशूट के मदद से तीस हजार फ़ीट से नीचे कूदे।
-हवाबाजों ने रंगबिरंगे पैराशूट की मदद से छलांग लगा कर रोमांचक करतब पेश किए।
सौहार्द है मकसद
-सेना पुलिस के जवानों ने पैरा मोटर्स पर उड़ते हुए मेहमानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
-सेना पुलिस के सूबेदार आरसी मिश्रा के अनुसार इस कार्यक्रम का मकसद एक दूसरे के साथ जुड़ना और सौहार्द का माहौल बनाना है।
-सेना पुलिस की शुरुआत 1939 में हुई थी।
-18 अक्टूबर 1947 को आखिरी ब्रिटिश अफसर के जाने के बाद से सेना पुलिस अब इसी दिन को कोर डे के रूप में मनाती है।
-सेना पुलिस के स्थापना दिवस का कार्यक्रम देखने के लिए लोगों का सुबह से ही जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।
-कार्यक्रम का आनंद लेने वालों में सेना के परिवारों के अलावा बड़ी तादाद में सिविलियन्स भी शामिल हुए।
आगे स्लाइड्स में देखिए आकाश में जवानों के करतब के अन्य फोटोज...