×

रोशमिता नहीं ला पाई मिस यूनिवर्स का क्राउन, फ्रांस की आइरिस मितेने बनी ब्रम्हांड सुंदरी

By
Published on: 30 Jan 2017 2:00 PM IST
रोशमिता नहीं ला पाई मिस यूनिवर्स का क्राउन, फ्रांस की आइरिस मितेने बनी ब्रम्हांड सुंदरी
X

miss-france-iris-mittenaere

फिलीपींस: हाल ही में हुए मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन में फ्रांस की आइरिस मितेने ने 65वीं मिस यूनिवर्स का खिताब लिया है। ताज जीतने वाली मितेने डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें खाना पकाना, घूमना, स्पोर्ट्स काफी पसंद है। इस कॉम्पटीशन में पहली रनरअप मिस हैती और दूसरी रनर अप मिस कोलबिंया रहीं। जबकि इंडिया की रोशमिता हरिमूर्ति टॉप 10 में भी स्थान नहीं बना पाई। बता दें कि मितेने नॉर्दन फ्रांस के लिली की रहने वाली हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए किसने पहनाया उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज

miss-france-iris-mittenaere

उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज मिस यूनिवर्स रह चुकी पिया वुट्सबाख ने पहनाया। बता दें कि फ्रांस की सुंदरी को यह खिताब 63 साल बाद प्राप्त हुआ है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्यों महत्वपूर्ण रहा इस बार का मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन

miss-france-iris-mittenaere

कहा जा रहा है कि इस बार का मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन इंडिया के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट रहा क्योंकि इसमें इस बार इंडिया की टीम महिलाओं ने अलग-अलग तरीके से पार्टिसिपेट किया।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे लिया इंडिया की तीन महिलाओं ने हिस्सा

miss-france-iris-mittenaere

आपको जानकर ख़ुशी होगी कि रोशमिता हरिमूर्ति ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया, तो एक्ट्रेस-मॉडल सुष्मिता सेन ने शो को जज किया। जबकि इंडिया मूल की सिख गर्ल किरन जस्साल ने मलेशिया को रिप्रेजेंट किया।

आगे की स्लाइड में देखिए और भी तस्वीरें

miss-france-iris-mittenaere

इस मौके पर दुखद यह रहा कि इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली रोशमिटा टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाई।

Next Story