×

11 महीने बाद 'मोदी काका का गांव' शुक्रवार को होगी रिलीज़

suman
Published on: 28 Dec 2017 10:38 AM IST
11 महीने बाद मोदी काका का गांव शुक्रवार को  होगी रिलीज़
X

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंस्पायर फिल्म 'मोदी काका का गांव' शुक्रवार को रिलीज़ होगी। यह फिल्म करीब 11 महीने बाद पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म को कई वजहों से सेंसर प्रमाण पत्र दिए जाने से इनकार किया गया था।लेकिन आखिरकार इसे रिलीज़ करने की अनुमति दी गई। रिलीज़ होने के पहले ही 'मोदी काका का गांव' सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई। ट्विटर और फेसबुक पर लोग इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे चाटुकारिता तक बताया।

फिल्म का पहले नाम 'मोदी का गांव' रखा गया था, जिसे बदलकर 'मोदी काका का गांव' कर दिया गया। फिल्म में मुख्य किरदार विकास महांते निभा रहे हैं। उनका चेहरा प्रधानमंत्री मोदी से मिलता-जुलता है।महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी पंजाब व उत्तराखंड के 600 स्क्रीनों पर यह फिल्म रिलीज होगी. इसके बाद देश के दूसरे भागों में रिलीज की जाएगी.गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ अधर में अटकी हुई है। फिल्म विवादों में उलझी है। राजनीतिक मसला बन गई है।



suman

suman

Next Story