TRENDING TAGS :
मोदी सरकार ने गन्ना किसानों और कुंभ नगरी को दी सौगात, योगी खुश
चुनावी साल में हम आ गये हैं। सरकारों की सौगात अब बरसने लगी है। यूपी भाजपा का शक्ति प्रदेश है ऐसे में सबसे ज्यादा सौगात तो यहीं आनी है। उत्तर प्रदेश को मोदी सरकार ने दो बड़े तोहफे दिए हैं। मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में यूपी के
लखनऊ: चुनावी साल में हम आ गये हैं। सरकारों की सौगात अब बरसने लगी है। यूपी भाजपा का शक्ति प्रदेश है ऐसे में सबसे ज्यादा सौगात तो यहीं आनी है। उत्तर प्रदेश को मोदी सरकार ने दो बड़े तोहफे दिए हैं। मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में यूपी के गन्ना किसानों के लिए 8500 करोड़ का पैकेज दिया गया है वहीं इलाहाबाद में गंगा नदी पर 6 लेन का नया पुल भी बनेगा। यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की सौगात को यूपी की तरक्की का रास्ता बताया है।
यह भी पढ़ें .....7000 करोड़ के पैकेज से गन्ना किसानों का मुंह ‘मीठा’ करेगी सरकार, आज है फैसला
क्या क्या मिला
उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग के लिए 8500 करोड़ रुपये के पैकेज तथा इलाहाबाद के फाफामऊ में गंगा नदी पर 06-लेन के नये पुल के निर्माण के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के निर्णय ने यूपी सरकार की बाछें खिला दी हैं। मोदी सरकार के घोषित से सबसे ज्यादा फायदा गन्ना किसानों को होने जा रहा हैं। अब गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जो करीब 12 हजार करोड़ रुपये है उसे चुकाने में यूपी सरकार को आसानी होगी। वहीं सरकार का दावा है कि इससे चीनी उद्योग सुदृढ़ होगा।
यह भी पढ़ें .....योगी कैबिनेट फैसला: गांवों में 18 घंटे बिजली तो 14 दिन में होगा गन्ना किसानों को भुगतान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इलाहाबाद के फाफामाऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग-96 पर गंगा नदी पर 9.9 किलोमीटर लंबे 6 लेन के नए पुल बनाने को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 1948.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यह भी पढ़ें .....योगी सरकार ने गन्ना किसानों के साथ वो किया, जो आजादी से अभी तक नहीं हुआ !
के निर्माण की परियोजना को आज स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना की निर्माण अवधि तीन साल है और इसके दिसंबर, 2021 तक पूरा होने का अनुमान है। इस नए पुल से इलाहाबाद में एनएच-96 पर मौजूद 2 लेन के फाफामऊ पुल पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी वहीं यह 6 लेन का नया पुल मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के माध्यम से और नलिनी ब्रिज होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-76 से लखनऊ-फैजाबाद आने वाले यातायात के लिए भी ब्रिज का काम करेगा। इसके अलावा नए पुल से करीब 9.20 लाख कार्यदिवसों के बराबर रोजगार पैदा होने की भी उम्मीद है।
सीएम ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों सौगातों के लिए जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में निरन्तर प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन एवं केन्द्र सरकार का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के इन फैसलों को प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की पुख्ता राह बताया है। मुख्यमंत्री की तरफ से जारी बयान में इलाहाबाद में गंगा जी पर 6 लेन के नये पुल के निर्माण से इलाहाबाद आने जाने में सुविधा बताई गयी है। और भविष्य में प्रयाग में होने वाले महाकुम्भ, कुम्भ तथा माघ मेला के दौरान अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने और तीर्थाटन, पर्यटन और पवित्र नगरी प्रयाग की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की बात कही गयी है।