×

कालेधन के फेर में फंसे उद्योगपति लालजीभाई, मोदी का सूट खरीदकर हुए थे फेमस

By
Published on: 15 Nov 2016 12:58 AM GMT
कालेधन के फेर में फंसे उद्योगपति लालजीभाई, मोदी का सूट खरीदकर हुए थे फेमस
X

सूरतः पीएम नरेंद्र मोदी का बहुचर्चित नाम लिखा सूट खरीदकर चर्चा में आने वाले सूरत के सराफा कारोबारी लालजी भाई पटेल नोटबंदी से कालेधन पर लगी चोट के फेर में फंस गए हैं। अब वह अपने कालेधन पर हजारों करोड़ रुपए की पेनाल्टी भरने जा रहे हैं।

क्या है मामला?

मीडिया की खबरों के मुताबिक नोटबंदी के बाद लालजी भाई पटेल ने सरकार को 6000 करोड़ रुपए के पुराने नोट दिए हैं। वह अब सरकार को इतने कालेधन पर 30 फीसदी टैक्स और 200 फीसदी पेनल्टी के तौर पर 5400 करोड़ रुपए अलग से देंगे।

सूट खरीदने से आए थे चर्चा में

लालजी भाई पटेल ने मोदी का पिनस्ट्रिप सूट खरीदा था। इसके लिए उस वक्त उन्होंने नीलामी में 4.3 करोड़ रुपए चुकाए थे। हालांकि, कहा ये जा रहा है कि मोदी सरकार की ओर से पिछले दिनों लाए गए आय के खुलासे की योजना में उन्होंने कालेधन को सरेंडर नहीं किया। खबरों के मुताबिक लालजी भाई अब इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।

Next Story