TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आखिर क्यों लोगों की आंखों का तारा बने योगी के यह मंत्री, जवाब देंगी ये वायरल तस्वीरें

By
Published on: 9 Oct 2017 1:19 PM IST
आखिर क्यों लोगों की आंखों का तारा बने योगी के यह मंत्री, जवाब देंगी ये वायरल तस्वीरें
X

अमेठी: सूबे की योगी सरकार में अपनी बेबाक छवि के चलते मुस्लिमों की नुमाइंदगी कर रहे ज़िले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा फिलहाल सोशल मीडिया पर लोगों की आंखों का तारा बने हुए हैं। उसकी अहम वजह ये है कि पोस्ट और मुकाम पाने के बाद जहां बहुतेरे सियासतदार अपनी ज़मीन भूल जाते हैं, वहीं मोहसिन रज़ा ने अपनी ज़मीन को याद रखा है। दो दिन पूर्व अपने पैतृक गांव सफ़ीपुर उन्नाव में इंसानियत को बचाने वाले हज़रत इमाम हुसैन की याद में निकले जुलूस में उन्होंने शिरकत कर सीनाज़नी पेश की। जिस पर स्वयं उन्होंने और उनके इस क़दम पर उलमाओं ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी।

कर्बला की कुर्बानी ने इंसानियत को बचाया

राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा से जब इस बारे में बात की गई आप सियासत में रहकर इस तरह मज़हबी कामों में मंज़रे आम पर आकर हिस्सा ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सियासत और दीन अलग-अलग नहीं है। इस्लाम खुद सियासत का हुक्म देता है, खुद हज़रत इमामें हुसैन ने यजीद की बातिल सियासत को अपनी हक़ की सियासत से कुचला था। उन्होंने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन ने पूरी दुनिया को इंसानियत ही का पैगाम दिया है और कर्बला की कुर्बानी ने इंसानियत को बचाया है।

हमारी सरकार में अमन से निकला जुलूस, पिछली सरकार ने उलेमाओं पर बरसवाई थी लाठियां

बातचीत में मंत्री श्री रज़ा ने आगे कहा कि पूर्व की सरकार को ही देख लीजिए, वहां मज़हब की बात करने वाले बैठे थे और उनकी शह पर लखनऊ के इमामबारागाह पर ताले लटकाए गए। उलेमाओं के ऊपर लाठियां बरसाई गई, जिसमें एक आलिम की शहादत भी हुई। जबकि हमारी सरकार बनते ही पहली बार अमन और सुकून के साथ लखनऊ में जुलूस निकला, जिसमें परिंदा पर भी नहीं मार सका।

उलेमा बोले इंसानियत और तालीम पर करें फोकस, वक्फ़ खोर को दिलाएं सज़ा

उधर योगी के इन मंत्री द्वारा इस तरह जुलूस में शिरकत किए जाने पर जेएनयू के रिसर्च स्कालर मौलाना अदीब हसन जैदपुरी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इज्ज़त हुसैन के दरबार से ही मिलती है, जो उन्हें मिली अब वो इंसानियत के काम आए तो मक़सदे हुसैन कामयाब होगा।

वहीं मौलाना असकरी खान ने कहा कि फिलहाल बीजेपी सरकार ने जिस तरह से मोहर्रम और अज़ादारी में सहयोग दिया वो काबिले तारीफ है। खान ने कहा के मंत्री मोहसिन रज़ा का ये क़दम काबिले तारीफ है, लेकिन वो जल्द से जल्द वसीम रिजवी जैसे वक्फ़ के लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचवाए तो मक़सदे हुसैन और कामयाब होगा। इसी क्रम में मंत्री के क़दम को सराहते हुए मौलाना जैनुल आबेदीन हाशमी ने कहा कि मुसलमानों की तालीम खासकर मुस्लिम बेटियों की तालीम के लिए यदि मंत्री कोई अच्छी तहरीक (योजना) लागू कराए तो इससे इमाम हुसैन के मक़सद और दीन दोनों का फायदा होगा।



\

Next Story