TRENDING TAGS :
ये हैं दुनिया की TOP-5 सबसे महंगी यूनिवर्सिटीज, यहां देखें पूरी LIST....
नई दिल्ली : अच्छे कॉलेज या फिर अच्छी यूनिवर्सिटीज से भला कौन नहीं पढ़ना चाहता। ऐसी जगह एडमिशन पाने के लिए तो खुद माँ-बाप भी भारी-भरकम फीस देने को तैयार हो जाते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कुछ विश्वविद्यालय ऐसे भी हैं, जिनकी फीस अच्छे-अच्छे न चुका पाएं तो ?
जी हां, आज हम आपको दुनिया की उन टॉप-5 यूनिवर्सिटीज से रूबरू करवाएंगे, जिनकी फीस सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
नहीं यकीन होता, तो अभी पढ़ें ये रिपोर्ट.....
- सारा लॉरेंस कॉलेजदुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालय का ताज सारा लॉरेंस कॉलेज के सिर पर सजा हुआ है। यहां की एक साल की फीस की बात की जाए तो वह 40 लाख रु है। इसकी स्थापना साल 1926 में हुई थी।
2. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क के एक गांव में स्थित है. इसकी स्थापना 1831 में हुई थी। वहीं इसकी सालाना फीस 39 लाख रु है।
3. हार्वे मड कॉलेज
इस यूनिवर्सिटी की 1 साल की फीस 38 लाख 30 हजार रु है। यह विवि कैलिफोर्निया में स्थित है।
4. कोलंबिया यूनिवर्सिटी
दुनिया की चौथी सबसे महंगी यूनिवर्सिटी का पूरा नाम कोलंबिया यूनिवर्सिटी इन द सिटी ऑफ़ न्यूयार्क है। इसकी सालाना फीस 38 लाख 20000 रु है। इसकी स्थापना 1754 में हुई थी।
5. वेसलेयन यूनिवर्सिटी
1831 में स्थापित की गई यहां यूनिवर्सिटी दुनिया की 5वीं सबसे महंगी यूनिवर्सिटी है। इसकी एक साल की फीस 38 लाख 3 हजार रु है।