×

PHOTOS: मुलायम के घर आई एक और राजलक्ष्मी, शिवपाल के बेटे की हुई सगाई

Admin
Published on: 17 Feb 2016 5:20 PM IST
PHOTOS: मुलायम के घर आई एक और राजलक्ष्मी, शिवपाल के बेटे की हुई सगाई
X

लखनऊ: मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के बेटे आदि‍त्य यादव की बुधवार को राजलक्ष्मी के साथ सगाई हुई। राजलक्ष्मी के पि‍ता संजय सिंह मुलायम के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के लालगंज तहसील के रहने वाले हैं। बता दें कि मुलायम के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी भी राजलक्ष्मी नाम की लड़की से हुई थी, जो आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं। हालांकि इस सगाई के कार्यक्रम में लालू यादव शामिल नहीं हुए। दोनों की शादी 10 मार्च को सैफई में होगी और रिसेप्शन लखनऊ के ताज होटल में होगा। शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

कौन-कौन हुआ शामिल ?

- सीएम अखि‍लेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ हुए शामिल।

- मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक और उनकी पत्नी अपर्णा भी रहीं मौजूद।

- रामगोपाल यादव, अमर सिंह, मंत्री अहमद हसन, नरेश अग्रवाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, सगाई की कुछ और तस्वीरें...

13 09 10 04 08 02 01 03 14 11 06 07



Admin

Admin

Next Story